Bharat Bandh: अग्निपथ की आग में एक्सप्रेस और पैसेंजर समेत 539 ट्रेनें बेपटरी, रेलवे स्टेशनों पर फंसे यात्री बेहाल
Railway Trains Cancelled Today: अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे को टार्गेट किया है. प्रदर्शन के दौरान देश के कई हिस्सों में ट्रेनोंं में आग लगा दी गई. इस बीच आज, 20 जून को भारत बंद के दौरान रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सैकड़ों ट्रेनें रद्द कर दी हैं.
Advertisement
X
Agniveer protest impact: Many trains cancelled, security at railway station
Trains Cancelled Due To Agnipath Protest and Bharat Bandh: अग्निपथ स्कीम पर बवाल और भारत बंद के बीच रेलवे यातायात प्रभावित है. अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अलग-अलग जोन में देशभर की सैकड़ों ट्रेनें रद्द कर दी हैं. जिसमें पैसेंजर और एक्सप्रेस समेत कुल 539 ट्रेनों के पहिये आज (सोमवार) यानी 20 जून को थम गए हैं. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत अलग-अलग जगहों पर आरपीएफ कमांडो तैनात हैं.
Advertisement
दरअसल, अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे को निशाना बनाया है. बिहार समेत देश के कई हिस्सों में ट्रेनों में आग लगा दी गई तो वहीं, स्टोशनों पर तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे में आज (सोमवार) को भारत बंद के दौरान रेलवे नें अहतियातन रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं, सैकड़ों ट्रेनें रद्द कर दी हैं. नई दिल्ली समेत कई रेलवे स्टेशनों पर यात्री फंसे हुए हैं. बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले राहुल अपने परिवार के साथ 3 दिन से रेलवे स्टेशन पर ही रह रहे हैं, क्योंकि जिस ट्रेन से उन्हें सफर करना है वो बीते 3 दिन से रोज कैंसिल हो रही है. कई सारे मुसाफिर रेलवे स्टेशन पर ही डेरा डाले हुए हैं. भोपाल रेलवे स्टेशन पर मध्य प्रदेश पुलिस,आरपीएफ, जीआरपी के साथ-साथ रेल रक्षा समिति के लोगों को भी तैनात किया गया है.
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के मुताबिक, अग्निपथ पर बवाल के कारण आज सुबह 8 बजे तक के अपडेट के मुताबिक, देश भर में एक दिन में 539 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जिसमें 181 मेल एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. जबकि 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है.
नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) के मुताबिक, दिल्ली की 71 ट्रेनों को आज यानी 20 जून को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. यहां देखें लिस्ट
दानपुर रेलमंडल की 20 जून को रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची यहां देखें
ट्रेन संख्या 13236 दानापुर से साहिबगंज
ट्रेन संख्या 13249 पटना से भबुआ
ट्रेन संख्या 12024 पटना से हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 18184 दानापुर से टाटा एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12365 पटना से रांची एक्सप्रेस रद्द
ट्रेन संख्या 13234 पटना से राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13226 दानापुर जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13228 राजेन्द्र नगर टर्मिनल से सहरसा
ट्रेन संख्या 13209 पटना से पंडित दिन दयाल उपाध्याय
ट्रेन संख्या 12391 राजगीर से नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13332 पटना से धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13208 पटना से जसडीह एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13206 पाटलिपुत्र से सहरसा जनहित एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12142 पाटलिपुत्र से लोकमान्य तिलक टर्मिनल
ट्रेन संख्या 19322 पटना से इंदौर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13239 पटना से कोटा एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12792 दानापुर से सिकंदराबाद एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12568 पटना से सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13030 मोकामा से हावड़ा एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13410 किऊल से मालदा टाउन एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15714 पटना से कटिहार
ट्रेन संख्या 15079 पाटलिपुत्र से गोरखपुर
ट्रेन संख्या 15516 दानापुर से रक्सौल
ट्रेन संख्या 18621 पटना से हटिया
ट्रेन संख्या 15550 पटना से जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 20801 इस्लामपुर से नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13257 दानापुर से आनंद विहार टर्मिनल
ट्रेन संख्या 13402 दानापुर से भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13233 राजगीर से दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15201 पाटलिपुत्र से नरकटियागंज
ट्रेन संख्या 15528 पटना से जयनगर
ट्रेन संख्या 15126 पटना से बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13243 पटना गया से भबुआ एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर से हटिया एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13350 पटना से सिंगरौली एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13416 पटना से मालदा टाउन एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13330 पटना से धनबाद
ट्रेन संख्या 14223 राजगीर से वाराणसी एक्सप्रेस
Security at MP Railway Station (Photo- Ravish pal Singh)
डीडीयू रेलमंडल के रद्द ट्रेनों की सूची
Advertisement
ट्रेन संख्या 03384 डीडीयू से गया मेमू स्पेशल 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 13554 वाराणसी से आसनसोल मेमू एक्सप्रेस 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03204 डीडीयू से पटना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03694 डीडीयू से देहरी ऑन सोन 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 13210 डीडीयू से पटना एक्सप्रेस 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03360 वाराणसी से बरकाना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03294 डीडीयू से पटना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03289 वाराणसी से पटना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03208 डीडीयू से बक्सर 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 13244 भबुआ से पटना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 13250 भबुआ से पटना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 18636 सासाराम से रांची एक्सप्रेस 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03612 सासाराम से पटना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03672 सासाराम से आरा 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03674 सासाराम से आरा 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03364 डेहरी ऑन सोन से बरवाडीह 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03693 डेहरी ऑन सोन से डीडीयू 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03692 डेहरी ऑन सोन से गया 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 13306 डेहरी ऑन सोन से धनबाद 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03342 डेहरी ऑन सोन से बरकाना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03312 डेहरी ऑन सोन से बरवाहडीह 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 13546 गया से आसनसोल 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03336 गया से पटना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03264 गया से पटना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 05404 गया से जमालपुर 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03691 गया से डेहरी ऑन सोन 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03356 गया से किऊल 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03626 गया से बख्तियारपुर 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03212 गया से पटना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03338 गया से पटना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03270 गया से पटना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03276 गया से पटना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03614 गया से पटना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03340 गया से पटना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03616 गया से जमालपुर 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03374 गया से पटना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03383 गया से डीडीयू 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03354 गया से पटना 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 03628 गया से किऊल 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 13024 गया से हावड़ा 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
ट्रेन संख्या 12397 गया से नई दिल्ली 20 जून, 2022 को रद्द कर दी गई है.
बता दें कि रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के जरिए पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी हासिल की जा सकती है.