अग्निपथ की आग अभी शांत होती नहीं नजर आ रही. बिहार और उत्तर प्रदेश में सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है. युवा सड़कों पर हैं. बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रक और एक बस को आग लगा दी. वहीं, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया.
अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस रविवार को जयपुर में तिरंगा रैली निकालेगी. रैली की शुरुआत जयपुर में अमर जवान ज्योति से होगी. रैली को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
गृह मंत्रालय ने अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन के बीच बिहार के 10 भाजपा नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक 10 बीजेपी नेताओं को VIP सुरक्षा प्रदान की गई है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि देश हित में पीएम मोदी को अग्निपथ योजना को रोकना चाहिए. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना का विरोध भारत के युवाओं की भावनाओं का साफ संकेत है. सीएम विजयन ने कहा कि देश के हित में पीएम मोदी से अनुरोध है कि वह इस योजना को वापस ले लें. साथ ही युवाओं की आशंकाओं का समाधान करने पर विचार करें.
अग्निपथ योजना के विरोध में यूपी में भी प्रदर्शन हुआ. इस दौरान उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की. पुलिस ने हिंसा करने वाले 340 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. (इनपुट- कुमार अभिषेक)
अग्निपथ योजना को लेकर सद्गुरु ने कहा कि मैंने अभी तक अग्निपथ की पूरी योजना नहीं देखी है. लेकिन योजना जो भी हो, हम अपने देश को नहीं जला सकते. उन्होंने कहा कि ट्रेन जलाना सही नहीं है. यह अपनी बात रखने का सही तरीका नहीं है. यह अभिव्यक्ति का सही तरीका नहीं है. जिस तरह से ट्रेनों को जलाया जा रहा है, वह गलत है. (इनपुट- नागार्जुन)
अग्निपथ योजना को लेकर यूपी में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. लिहाजा बीते दिन जेवर के टप्पल में प्रदर्शनकारियों ने भारी हंगामा किया था. लेकिन शनिवार को क्षेत्र में पूरी तरह से शांति रही. पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया. सुरक्षा व्यवस्था के तहत टप्पल क्षेत्र को 4 जोन और 8 सेक्टर में बांटा गया था. साथ ही अतिरिक्त पीएसी औऱ पुलिस बल भी तैनात किया गया. इतना ही नहीं उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें लगाई गई थीं.
पुलिस ने 80 संदिग्ध उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जबकि 35 लोगों को जेल भेजा गया है. पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में FIR दर्ज की है. 9 कोचिंग संचालकों को जेल भेजा गया है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल की नजर है, जिसके आधार पर कई लोग चिन्हित किए गए हैं. (इनपुट-तनसीम हैदर)
अग्निपथ योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में देखने को मिल रहा है. शनिवार को पटना से करीब 30 किलोमीटर दूर मसौढ़ी में तारेगना रेलवे स्टेशन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. इतना ही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने आजतक की टीम पर भी हमला किया. साथ ही फुटेज डिलीट करने के लिए कहा गया. इस दौरान इलाके के SHO करीब एक किलोमीटर दूर पेट्रोलिंग कर रहे थे.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बयान जारी कर केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि कई सेवानिवृत्त रक्षा अधिकारियों और रक्षा विशेषज्ञों ने इस योजना का विरोध किया है. ऐसे में सरकार को इस योजना को वापस लेना चाहिए. यह राष्ट्र के विरुद्ध है.
राजस्थान में मंत्रिपरिषद ने शनिवार को एक प्रस्ताव पारित कर नरेंद्र मोदी सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए कहा है. दरअसल, जयपुर में भी इस योजना के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं.
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस के नेता कल सुबह 11 बजे जंतर मंतर पर सत्याग्रह पर बैठेंगे. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि अग्रिपथ योजना पूरी तरह से दिशाहीन है.
अग्निपथ योजना के विरोध के बीच कर्नाटक सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश सरकार ने कहा है कि कर्नाटक सरकार अग्रिपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) के तहत अपनी 4 साल की सेवा पूरी करने वाले अग्निवीरों (Agniveers) को राज्य पुलिस में शामिल करेगी. वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि हम विरोध प्रदर्शनों की निंदा करते हैं.
अग्रिपथ योजना को लेकर मचे हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को हाउसिंग, पेट्रोलियम मंत्रालय में नियुक्ति करने पर भी विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो युवा अग्निपथ योजना के तहत सशस्त्र बलों में अपनी 4 साल की सेवा पूरी कर लेंगे, उनके बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं.
बिहार में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कार्रवाई जारी है. लिहाजा अभी तक 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लगातार छापामारी की जा रही है. जांच में सामने आया है कि मसौढ़ी के दो कोचिंग संस्थानों द्वारा युवाओं को भड़काया गया है. उनके विरुद्ध भी FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने 2 चार पहिया और 6 दोपहिया वाहनों में आग लगा दी थी.
वरुण गांधी ने कहा कि 'अग्निपथ योजना' को लाने के बाद महज कुछ घंटे के भीतर इसमें किए गए संशोधन यह दर्शाते हैं कि संभवतः योजना बनाते समय सभी बिंदुओं को ध्यान में नहीं रखा गया. उन्होंने कहा कि जब देश की सेना, सुरक्षा और युवाओं के भविष्य का सवाल हो तो ‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना एक संवेदनशील सरकार के लिए उचित नहीं है.
जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में एक तरफ प्रदर्शन आगजनी हो रही है तो दूसरी तरफ सरकार चला रहे बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरोप लगाया कि प्रशासन एक खास व्यक्ति और पार्टी को टारगेट कर रहा है, जबकि हम भी सरकार में शामिल हैं. जेडीयू ने कहा कि लोगों का गुस्सा बीजेपी के प्रति है, इसलिए वो टारगेट में हैं. प्रशासन अपना काम कर रहा है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नही हैं, इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को नाराज नहीं होना चाहिए.
कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित 'अग्निपथ योजना' के लिए टुकड़ों में रियायतें दी जा रही हैं, यह हमारी इस बात को साबित करती हैं कि यह योजना गलत सोच और खराब तरीके से लागू की गई थी. उन्होंने कहा कि योजना के व्यापक विरोध को देखते हुए इसे पूरी तरह से रोकना, मुद्दों को सामने रखना और समाधानों पर व्यापक विचार-विमर्श करना उचित है. पी. चिदंबरम ने कहा कि विरोध करने वाले युवाओं का गुस्सा समझा जा सकता है, मैं उनसे शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करने की अपील करूंगा. उन्हें महात्मा गांधी का रास्ता अपनाना चाहिए और वे सफल होंगे.
अग्निपथ योजना को लेकर सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन बिहार में देखने को मिल रहा है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक पार्टी के दफ्तर को जलाया गया लेकिन प्रशासन मौन रहा. इससे साफ है कि टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मधेपुरा में बीजेपी कार्यालय को जलाया गया, लेकिन 300 पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर देखते रहे.
जो बिहार में हो रहा है, वह पूरे देश में कहीं नहीं हो रहा है.
मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने कहा कि हम कुशल, अनुशासित और उत्साहित अग्निवीरों को अपनी विभिन्न सेवाओं में शामिल करने के लिए तत्पर हैं.
अग्निपथ स्कीम को लेकर रक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है. रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में अब अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे युवाओं से सहानुभूति जताई है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि सेना में लाखों खाली पद होने के बावजूद पिछले 3 सालों से भर्ती न होने का दर्द मैं समझ सकती हूं. एयरफोर्स में भर्ती की परीक्षा देकर रिजल्ट व नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं के साथ भी मेरी पूरी सहानुभूति है.
सोनिया ने कहा कि मुझे दुख है कि सरकार ने आपकी आवाज को दरकिनार करते हुए नई आर्मी भर्ती योजना की घोषणा की है कि जो कि पूरी तरह दिशाहीन है. आपके साथ साथ कई पूर्व सैनिक रक्षा विशेषज्ञों ने भी इस योजना पर सवाल उठाए हैं. सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत से इस योजना को वापस करवाने के लिए और आपके हितों की रक्षा करने का वादा करती है. हम एक सच्चे देशभक्त की तरह सत्य, अहिंसा, संयम और शांति के मार्ग पर चलकर सरकार के सामने आपकी आवाज उठाएंगे. सोनिया ने कहा कि मैं आपसे भी अनुरोध करती हूं कि आपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्ण और अहिंसक ढंग से आंदोलन करें. कांग्रेस आपके साथ है.
देश के युवाओं के नाम कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का संदेश: pic.twitter.com/1Opq35phdn
— Congress (@INCIndia) June 18, 2022
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अग्निपथ स्कीम पर केंद्र सरकार को खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने कहा कि युवाओं में आक्रोश हैं, वे देश की सेवा में जाना चाहते हैं लेकिन, आप उसपर भी पाबंदी लगा रहे हो. 17 साल में आ जाओ और 21 साल में भूतपूर्व सैनिक बन जाओ. 4 साल बाद वे क्या करेंगे? क्या सेना भी अब किराए पर रखी जाएगी? ऐसा नहीं होना चाहिए. वहीं उन्होंने युवाओं से अपील की है कि पंजाब के युवा हिंसा पर उतारू न हों. उन्होंने कहा कि पंजाब में भी आज युवाओं ने आक्रोश दिखाया है. मैं प्रधानमंत्री को इस बारे में चिट्ठी लिखूंगा. मैं नौजवानों से आग्रह करता हूं कि वे पंजाब की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं. पंजाब सरकार उनके साथ खड़ी है.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अग्निपथ स्कीम पर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि राय, सलाह, मंत्रणा, सम्मति, मशविरा, परामर्श , विचार-विमर्श और संयुक्त निर्णय. ये लोकतांत्रिक शब्द भाजपाई शब्दकोश में नहीं हैं. तभी बार-बार देश पर मनमानी भरे फ़ैसले थोपे जा रहे हैं, जिससे देश की ऊर्जा व जनशक्ति सरकार की जनविरोधी नीतियों व योजनाओं के विरोध में ही बर्बाद हो रही है.
राय
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 18, 2022
सलाह
मंत्रणा
सम्मति
मशवरा
परामर्श
विचार-विमर्श
संयुक्त निर्णय
सामूहिक बैठक
ये लोकतांत्रिक शब्द भाजपाई शब्दकोश में नहीं हैं।तभी बार-बार देश पर मनमानी भरे फ़ैसले थोपे जा रहे हैं,जिससे देश की ऊर्जा व जनशक्ति सरकार की जनविरोधी नीतियों व योजनाओं के विरोध में ही बर्बाद हो रही है।
अग्निपथ के विरोध की आग अजमेर तक पहुंच चुकी है. अजमेर के किशनगढ में सड़कों पर आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने हुड़दंग मचाया है. यहां पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पत्थरें चली है. यहां पर पुलिस पर जमकर पथराव किया गया है. इसकी चपेट में आम लोग भी आए हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
अग्निपथ स्कीम पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर चल रही तीनों सेना प्रमुखों की बैठक खत्म हो गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना प्रमुखों ने अग्निपथ स्कीम के अलग अलग पहलुओं पर चर्चा की.
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने अग्निपथ स्कीम पर सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 25 फीसदी अग्निवीरों की सेवाएं परमानेंट करने का वादा नहीं किया है, बल्कि 25 फीसदी तक लोगों की सेवाएं स्थायी की जाएगी. उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा खेल है. 3 दिन में अबतक 2 बड़े बदलाव किए जा चुके हैं. बिहार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश के दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार में बेरोजगारी दोगुनी है.
इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है और उनसे अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है.
मुंगेर के तारापुर शहीद स्मारक के समीप अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है. यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया है. सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन की सूचना मिलने पर काफी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पहुंच गई है. छात्र अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं उग्र छात्रों ने तारापुर वीडियो की गाड़ी के शीशे को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया
वहीं खबर है कि लुधियाना में अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने तोड़-फोड़ की है. यहां रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई है. हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
बिहार के मसौढ़ी में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सुबह से दुकानें बंद है. युवकों ने पूरे शहर और जीआरपी को बंधक बना रखा है. युवक सड़क से लेकर तारेगना स्टेशन तक पत्थरबाजी कर रहे हैं. तारेगना रेलवे स्टेशन में भारी आगजनी की गई है. दोनों ओर से रूक रूक कर फायरिंग हो रही है. प्रदर्शनकारी युवकों ने जीआरपी कार्यालय के पास सरकारी गाड़ी जला दी है. मसौढ़ी में पुलिस-प्रशासन ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. यहां पर पुलिस ने हवाई फायरिंग की है. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे हैं.
बिहार में आजतक की कैमरा टीम और रिपोर्टर्स के साथ उपद्रवियों ने की मारपीट, पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे रही हैं आजतक संवाददाता @mausamii2u#Bihar #Protest #AgnipathScheme (@rajeev_dh) pic.twitter.com/0223nenzkw
— AajTak (@aajtak) June 18, 2022
अग्निपथ स्कीम का विरोध करने के दौरान हुई हिंसा की जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इस याचिका में भी मांग की गई है कि सरकार इस बात का आकलन करे कि हिंसक प्रदर्शन की वजह से सरकारी संपत्ति को कितना नुकसान हुआ है. इस याचिका में ये भी प्रार्थना की गई है कि सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत एक जज की अध्यक्षता में एक्सपर्ट कमेटी बनाई जाए. ये एक्सपर्ट कमेटी इस पूरे स्कीम का अध्ययन करे और राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ने वाले इसके प्रभाव की भी जांच करे.
अग्निपथ रिक्रूटमेंट स्कीम पर विचार करने के लिए सेना के तीनों अंगों के प्रमुख दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पहुंच चुके हैं. वहां इनके बीच अग्निपथ भर्ती स्कीम पर चर्चा हो रही है. आर्मी चीफ मनोज पांडे, वायुसेना चीफ विवेक राम चौधरी और नेवी चीफ आर हरि कुमार इस मीटिंग में शामिल हो रहे हैं.
भारतीय वायु सेना के प्रमुख ने कहा है कि अग्निवीरों के सामने दो-तीन विकल्प होंगे. उन्होंने ये विकल्प भी गिनाए और कहा कि अग्निवीर प्रतियोगी परीक्षा के जरिये वायु सेना में शामिल हो सकेंगे जिसके बाद उन्हें पेंशन भी मिलेगी. दूसरा रास्ता ये है कि वे उच्च शिक्षा ग्रहण करें या एंटरप्रेन्योर बन जाएं. अग्निवीर सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी भी कर सकेंगे.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना वापस ले लेनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा है कि सरकार को उन हजारों युवाओं को लिखित परीक्षा में शामिल होने और देश सेवा का मौका देना चाहिए जो दो साल से फिजिकल टेस्ट पास कर भर्ती फाइनल होने का इंतजार कर रहे हैं.
अग्निपथ योजना के खिलाफ दिल्ली के धनसा बस स्टैंड के करीब MCD ऑफिस के गेट पर प्रदर्शन कर रहे 18 प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी का ये मामला एक दिन पहले का है.
यूपी के मिर्जापुर में भी अग्निपथ योजना को लेकर विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है. रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शनकारियों ने बस में तोड़फोड़ की है.
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने आज भी पलवल और बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. जिला प्रशासन ने युवाओं से शांति से अपना पक्ष रखने की अपील करते हुए कहा है कि एफआईआर से उनका भविष्य चौपट हो सकता है. पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया.
यूपी के जौनपुर जिले में प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस को आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस में सवार यात्रियों को नीचे उतार लिया और इसके बाद बस में तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों ने जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के पूरामुकुंद गांव के करीब निर्माणाधीन फोरलेन पर बस को आग लगा दी. चंदौली डिपो की ये बस लखनऊ से वाराणसी जा रही थी.
सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त हो गया है. वाराणसी और मथुरा समेत नौ जिलों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ 15 केस दर्ज किए गए हैं. अब तक 277 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में 183 को शांति भंग में निरुद्ध किया गया है.
अग्निपथ योजना के विरोध में दर्जनों प्रदर्शनकारी चंदौली में भी रेलवे ट्रैक पर उतर आए. डीडीयू-बक्सर रेल रूट पर ट्रैक पर उतरे युवाओं ने रेल रुट जाम कर दिया. युवा रेल पटरी पर ही कसरत करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर रेल ट्रैक खाली कराया.
गृह मंत्रालय ने असम राइफल्स और CAPF में अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का ऐलान किया है. मंत्रालय की ओर से ये भी कहा गया है कि चार साल की सेवा पूरी कर चुके अग्निवीरों को अधिकतम आयु की सीमा में भी तीन साल की छूट दी जाएगी. पहले बैच के अग्निवीरों के लिए छूट की ये सीमा 5 साल रहेगी.
नई दिल्ली स्टेशन पर सुरक्षा के लिहाज से फ्लैग मार्च किया गया है. रेलवे यहां प्रदर्शन को देखते हुए खास सुरक्षा की तैयारी कर रही है. इसी को देखते हुए सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी सेना की अग्निपथ भर्ती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ है. प्रयागराज मार्ग पर सिकरारा थाना क्षेत्र के लाला बाजार के पास प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया और रोडवेज की कई बसों में तोड़-फोड़ की है. हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं.
बिहार के शेखपुरा जिले में भी अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है. शनिवार सुबह नगर क्षेत्र के कॉलेज मोड़ के पास विद्यार्थियों के द्वारा टायर जलाकर आगजनी की गई और रोड जाम कर दिया गया है. रोड जाम की वजह से लखीसराय और जमुई जाने वाले यात्री वाहनों में फंसे हुए हैं. रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
बिहार सरकार ने अग्निपथ के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए 15 जिलों में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी है. बिहार के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा 19 जून तक सस्पेंड रहेगी.
बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने ट्रक और बस को आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया. जानकारी पाकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए.