Agnipath scheme protest Updates: सेना में भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ योजना' का विरोध शुक्रवार को भी जारी है. सुबह-सुबह ही यूपी-बिहार में कई ट्रेनों को फूंक दिया गया है. अब प्रदर्शन की आग बढ़ते-बढ़ते दिल्ली, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और उत्तराखंड तक पहुंच चुकी है. उधर, केंद्र सरकार की इस नई योजना का राजनीतिक दलों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है.
(रिपोर्ट: मंजीत सहगल, अरविंद ओझा, सतेंदर चौहान, अमितेश त्रिपाठी, अनुपम मिश्रा, ऐश्वर्या पालीवाल)
हरियाणा के फरीदाबाद में प्रदर्शकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के डीसीपी हेडक्वार्टर प्रभारी नीतीश अग्रवाल ने बताया कि अभी तक 65 प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए हैं. बाकी प्रदर्शनकारियों की पहचान के लिए सीसीटीवी और वीडियो फुटेज की मदद ली जाएगी.
अलीगढ़ के जट्टारी में पुलिस चौकी फूंकने के आरोप में 30 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा 10 टीमें लगाई गई थीं. जट्टारी पुलिस चौकी में आग लगाने के मामले में कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि दोपहर 1.30 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदर्शनकारियों ने जट्टारी पुलिस चौकी पर पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की थी.
हावड़ा से सुबह दिल्ली के लिए यात्रियों को लेकर रवाना हुई पुर्वा एक्सप्रेस वर्धमान स्टेशन पर घंटों खड़ी रही. करीब 8 घंटे के बाद दिल्ली ना जाकर वापस 5.30 बजे यात्रियों हावड़ा स्टेशन लौट गई. यात्रियों ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि अगर रेलवे को प्रदर्शन की जानकारी पहले से ही थी तो ट्रेन को चलाना ही नहीं चाहिए था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना के खिलाफ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ को नौजवानों ने नकारा, कृषि कानून को किसानों ने नकारा, नोटबंदी को अर्थशास्त्रियों ने नकारा और जीएसटी को व्यापारियों ने नकार दिया. उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते हैं, क्यूंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता.
पंजाब के सीएम भगवंत ने कहा है कि सरकार को देश और उसके युवाओं के बड़े हित में अपने फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए. यह उन पंजाबी युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है, जो सेना में शामिल होकर अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस कदम से देश के युवाओं की पीठ में छुरा घोंपा है. उन्होंने कहा कि युवाओं में व्याप्त आक्रोश केंद्र सरकार के इस मूर्खतापूर्ण कदम का परिणाम है.
सचिन पायलट ने कहा कि ऐसा लगता है कि योजना को लाने से पहले विचार नहीं किया गया. यह वैसा ही है, जैसा नोटबंदी के दौरान हुआ था. युवाओं को विश्वास में लेना चाहिए था. सरकार द्वारा योजना के माध्यम से युवाओं से सुरक्षा और सुरक्षित भविष्य की भावना को छीन लिया गया है. 75% युवाओं के लिए कोई चिकित्सा लाभ, पेंशन लाभ नहीं होगा. मोदी सरकार को इस योजना को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर देना चाहिए.
हजारों प्रदर्शनकारियों ने ओडिशा के कटक जिले में जमकर तोड़फोड़ की. अंदोलनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. कटक जिले के महानदी के किनारे प्रदर्शनकारियों का इकट्ठा होना शुरु किया और रिंग रोड से होते हुए आर्मी भर्ती कैम्प कर धाबा बोल दिया.
हैदराबाद के एडिशनल सीपी एआर श्रीनिवास ने बताया कि तेलंगाना में अब तक 25 से 30 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्हें बोलाराम पुलिस स्टेशन में रखा गया है. स्थिति फिलहाल काबू में है.
अग्निपथ स्कीम पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने महेंद्रगढ़ में मोबाइल इंटरनेट सेवा और एसएमएस सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है. बैन शाम 4.30 बजे से लगा दिया गया है.
अग्निपथ सेना भर्ती योजना से नाराज युवकों ने बलिया में जमकर उपद्रव किया. हाथ में लाठी डंडा लिए सैकड़ों की तादाद में युवक बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की. नाराज युवकों ने स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों के साथ स्टेशन पर मौजूद चाय बिस्किट की दुकानों को भी शिकार बनाया. प्रदर्शनकारियों ने यात्रियों के लिए लगाए गए पंखों को भी तोड़ डाला.
'अग्निपथ' पर जारी बवाल के बीच बिहार सरकार ने 12 जिलों में इंटरनेट सेवा 48 घंटे के लिए बंद कर दी गई है. इसमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण में शामिल है. इन जिलों में 17 जून से 19 जून की दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.
रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दो दिनों में 316 ट्रेनों असर पड़ा. 214 ट्रेनें रद्द कई गईं. 11 जगहों पर ट्रेन में आग लगाई गई है. डुमरांव, मोहिउद्दीनगर, सुपौल, बलिया स्टेशन, समस्तीपुर( 2 घटनाएं), लखीसराय ( 2 घटनाएं), फतुहा जंक्शन, बख्तियारपुर, पैमार जंक्शन पर ट्रेनों में आगजनी की गई. तीन जगहों पर रेलवे संपत्ति में तोड़-फोड की गई है.
दिल्ली के खजूरी खास इलाके में शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे एक मिनी बस पर पथराव किया गया. विरोध कर रहे लोगों ने रोड का ट्रैफिक रोक दिया. पुलिस के पहुंचने पर सब फरार हो गए. प्रदर्शन में शामिल 10-12 लड़कों ने अपना पूरा चेहरा नकाब से ढका हुआ था. खजूरी खास थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
अग्निपथ को लेकर देशभर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. हिंसा की आंच 12 राज्यों तक पहुंच गई है. विरोध प्रदर्शन के दौरान अब तक 1 की मौत हुई तो वहीं 13 घायल हो गए हैं. रेलवे को 164 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं तो वहीं 238 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के खैर तहसील के जट्टारी नगर पंचायत के भाजपा पार्टी से चेयरमैन राजपाल सिंह की स्कॉर्पियो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.
अनियंत्रित बवाल को कंट्रोल करने अलीगढ़ के टप्पल में पहुंचे आगरा जोन के ADG राजीव कृष्ण की गाड़ी को प्रदर्शनकारियों ने नहीं छोड़ा. ADG की सरकारी कार का पिछला ग्लास फोड़ दिया गया.
उत्तर प्रदेश के बलिया में अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई. पुलिस ने 100 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया. पुलिस विरोध में शामिल प्रदर्शनकारियों को CCTV फुटेज के आधार पर चिन्हित कर रही है. बलिया के DM बलिया का कहना है कि किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा.
प्रदर्शनकारियों ने बिहार के बिहिया रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से लगभग 3 लाख रु. लूट लिए. जीआरपी में भी प्रदर्शकारियों ने लूटपाट की.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि नई सैन्य भर्ती योजना 'अग्निपथ' सेना और नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली है. युवाओं के देश सेवा के जज्बे को पूरा न करने वाली यह अल्प सेवा और अल्प वेतन की भर्ती योजना है, जिसमे 4-6 साल की सेवा के बाद युवाओं के भविष्य के लिए भी न्यून प्रावधान किए गए हैं. पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी युवा इसके खिलाफ हैं और विरोध-प्रदर्शन करते हुए आंदोलनरत हैं. मैं मध्य प्रदेश सरकार से आग्रह करता हूं कि नौजवानों की मांग को लाठी और डंडे के दम पर कुचलने की कोशिश ना की जाए, बल्कि युवाओं की भावनाओं को समझा जाए. प्रदेश सरकार को देश हित में नौजवानों के भविष्य के अधिकार को छीनने की बजाय केंद्र सरकार को इस आशय का प्रस्ताव भेजना चाहिए कि अग्निपथ योजना तत्काल वापस ली जाए. युवा साथियों से अपील है कि उग्र आंदोलन के स्थान पर सत्याग्रह का मार्ग चुने और दृढ़ता से अपनी मांगों के लिए डटे रहें.
बिहार के नालन्दा के इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवी छात्रों ने स्टेशन पर खड़ी मगध एक्सप्रेस के 4 बोगी में आग लगा दी. इस दौरान पथराव भी किया गया. स्टेशन के आसपास भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है.
हिमाचल प्रदेश के उना में अग्निपथ स्कीम के विरोध में युवाओं का सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की पार्टी मीटिंग के बाहर हंगामा. इस दौरान युवाओं ने जमकर नारेबाजी की. हालांकि, अनुराग ठाकुर ने इसे क्रांतिकारी योजना बताया. उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को देश सेवा और अच्छे पैसे मिलने के बाद दूसरी नौकरियों के लिए रास्ते खुले रहेंगे.
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव ने 'अग्निपथ' योजना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 4 साल के ठेके पर बहाल होने वाले अग्निवीरों को एक साल में क्या नियमित सैनिकों की तरह 90 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी या नहीं? तेजस्वी ने सवाल उठाया कि अग्निपथ योजना अगर न्यायसंगत है तो इसमें ठेके पर अफसरों की भर्ती क्यों नहीं? केवल ठेके पर सैनिकों की ही भर्ती क्यों की जा रही है? क्या शिक्षित युवकों के लिए यह मनरेगा है?
जेवर के टप्पल थाना क्षेत्र की जट्टारी चौकी में भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है.
प्रदर्शनों के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को घेरा है. वह बोले कि पीएम मोदी को मिलिट्री चीफ के पीछे छिपना बंद करना चाहिए. उन्हें अपने लापरवाह निर्णयों की जिम्मेदारी लेकर परिणामों को देखना चाहिए. ओवैसी ने लिखा कि युवाओं का गुस्सा और देश का भविष्य सीधे तौर पर सिर्फ उनसे जुड़ा है.
अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से अबतक 200 से ज्यादा ट्रेनें बाधित हो चुकी हैं. 35 ट्रेनें कैंसल हुई हैं. वहीं 13 को कम दूरी पर ही खत्म कर दिया गया है.
बवाल के बीच आर्मी चीफ मनोज पांडे का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि अग्निवीरों के पहले बैच की ट्रेनिंग इसी साल दिसंबर में शुरू हो जाएगी.
अग्निपथ पर आर्मी का बड़ा अपडेट, अगले शुक्रवार से शुरू हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ जम्मू कश्मीर में भी प्रदर्शन जारी है. यहां जम्मू-पठानकोट हाईवे पर प्रदर्शन हो रहा है, इसको प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया है.
अग्निपथ योजना को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे को दोनों तरफ से प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया है. ग्रेटर नोएडा के जेवर स्थित यमुना एक्सप्रेस वे को दोनों तरफ से सैकड़ों युवाओं ने जाम कर दिया. वहां एक बस को आग लगा दी गई है.
अलीगढ़ से नोएडा व नोएडा से अलीगढ़ की दोनों साइड पर वाहन जस के तस फंसे हैं. यमुना एक्सप्रेसवे पर भारी ट्रैफिक जाम. फिलहाल पुलिस प्रशासन के लोग उपद्रवियों को समझाने में जुटे हैं.
अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे लोगों पर हल्द्वानी में लाठीचार्ज हुआ है. अबतक बिहार, यूपी में कुल मिलाकर 9 ट्रेनें फूंकी जा चुकी हैं.
विवाद के बीच दिल्ली मेट्रो ने भी सावधानी बरती है. ITO स्टेशन के गेट नंबर 1 और ढांसा स्टेशन के गेट नंबर 1 और 2 को बंद कर दिया गया है.
अग्निपथ योजना का चित्तौड़गढ़ में भी विरोध शुरू हो गया है. सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने यहां प्रदर्शन किया है. बड़ी संख्या में युवाओं ने जुटकर नियम को वापस लेने की मांग की.
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के चलते गुरुग्राम में धारा 144 लगा दी गई है. यहां अब एक साथ चार लोग नहीं जुट सकते. पुलिस ने कहा है कि वे लोग सड़क पर जाम नहीं लगाने देंगे.
बिहार के कुल्हड़िया स्टेशन पर भी उपद्रवियों ने हंगामा किया है. वहां ट्रेन को जला दिया गया.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज पर भी अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है. यहां पुलिस ने इन लोगों को तुरंत हटाते हुए रास्ता खाली कर दिया है.
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ ITO पर भी प्रदर्शन शुरू हो गया है. यहां AISA के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. फिलहाल यहां प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. इस बीच AISA के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई है.
अग्निपथ योजना के खिलाफ कल हुए प्रदर्शन पर एक्शन शुरू हो चुका है. यहां पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. पथराव में 11 पुलिसकर्मियों को चोट आई थी. यहां बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने उपद्रव मचाया था. दो ट्रेनों में तोड़फोड़ हुई थी.
अग्निपथ स्कीम के विरोध में वाराणसी में बस पर पथराव हुआ है. इससे पहले बलिया में ट्रेन को फूंका गया था. स्टेशन पर तोड़फोड़ भी हुई थी.
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ तेलंगाना में भी प्रदर्शन हो रहा है. यहां विरोध कर रहे लोगों ने Secunderabad रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की है. एक ट्रेन को भी यहां आग लगा दी गई है.
दिल्ली के ITO में गेट नंबर 5 पर पुलिस बल तैनात किया गया है. यहां लेफ्ट विंग के छात्र संगठन AISA ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
उत्तराखंड में भी अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. यहां हल्द्वानी में नेशनल हाइवे जाम किया गया है. प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भिड़ंत भी हुई है.
कई राज्यों में हो रहे प्रदर्शनों के बीच राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने लिखा कि -
अग्निपथ - नौजवानों ने नकारा
कृषि कानून - किसानों ने नकारा
नोटबंदी - अर्थशास्त्रियों ने नकारा
GST - व्यापारियों ने नकारा
देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्यूंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज़ के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता.
अग्निपथ का विरोध कर रहे छात्रों ने लोहिया नगर चौक ढाला के पास ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया. फिर वहां ट्रेन में आग लगा दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही है.
आरा में अग्निपथ योजना का विरोध तेज हो रहा है. कुल्हड़िया स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने यहां खड़ी पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी. वहीं, पटना-पंडित दिन दयाल उपाध्याय मेन लाइन पर आगजनी कर परिचालन को बाधित भी किया है.
अग्निपथ योजना को लेकर नारनौल में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने जिला उपायुक्त के आवास के सामने लगाए गए बैरिकेट को तोड़ दिया. साथ ही पत्थरबाजी भी की. उधर, शहर में सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं, सुभाष पार्क में विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. बस स्टैंड पर प्रदर्शन कर रहे 3 युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि योजना की घोषणा के 24 घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा सरकार को नई आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा. मतलब, योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से योजना को तुरंत वापस लेने की अपील की है. उन्होंने ये भी कहा कि एयरफोर्स की रुकी भर्तियों में नियुक्ति और रिजल्ट जल्द दिया जाए. साथ ही सेना भर्ती को (आयु में छूट देकर) पहले की तरह कीजिए.
सेना में भर्ती की नई स्कीम को लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी जी आउट सोर्सिंग के पक्षधर हैं. पहले गुजरात पुलिस में ठेके पर नियुक्तियां कीं और अब सेना में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यही मोदी मॉडल ऑफ गवर्नेंस है.
पश्चिम चंपारण के बेतिया रेलवे स्टेशन पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया है. छात्रों ने यहां अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़फोड़ की है. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर एसडीएम, एसडीपीओ सहित भारी संख्या में मौजूद पुलिस मूकदर्शन बनी रही. बताया जा रहा है कि छात्रों के विरोध के चलते कुछ देर के लिए रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात बन गए थे.
औरंगाबाद में दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे-2 छात्रों ने जाम लगा दिया है. छात्रों ने हाइवे पर टायर जलाकर अग्निपथ योजना के खिलाफ अपना विरोध जताया.बताया जा रहा है कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जा रही है.
तेलंगाना में टीआरएस विधायक केटी रामाराव ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी विरोध देश में बेरोजगारी की भयावहता को दिखाता है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि पहले देश के किसान के साथ खिलवाड़ और अब देश के जवान के साथ खिलवाड़... From One Rank - One Pension to proposed No Rank - No Pension!
जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस समेत अन्य दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अग्निपथ योजना का कांग्रेस, CPI (ML) एवं अन्य विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं तो क्या ये ग़रीबों का विरोध नहीं हैं? क्या ये चाहते नहीं हैं कि झोपड़ी में रहने वाला 17 साल का बच्चा अपनी झोपड़ी को पक्का मकान में बदल दे और समाज में अपनी पहचान बनाए? उन्होंने कहा गरीबों के इन ठेकेदारों को शर्म आनी चाहिए. अजय आलोक ने कहा कि ये योजना उन गरीब परिवार के युवाओं के लिए है जो आर्थिक तंगी के कारण 10वीं के आगे पढ़ नहीं पाते. इससे उनके परिवार का भविष्य बदल जाएगा.
बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ मामले में डीएम सौम्या अग्रवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में बलिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह उपद्रवियों की भीड़ उमड़ी थी. जानकारी के बाद रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई है. उन्होंने कहा कि कुछ उपद्रवी तोड़फोड़ में जुटे थे लेकिन ज्यादा नुकसान होने से पहले उन्हें काबू में कर लिया गया. डीएम ने कहा कि उपद्रवियों ने पथराव की भी कोशिश की है. इस संबंध में कार्रवाई जारी है.
अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध के बीच लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने ट्वीट किया है. उन्होंने विरोध कर रहे अभ्यर्थियों से सवाल किया कि सरकारी संपत्ति का नुकसान करके आपको कौन सी नौकरी मिल जाएगी? उन्होंने कहा कि विरोध आपका अधिकार है, लेकिन हिंसा नहीं और राष्ट्र में ऐसी अराजकता करके आप किसी भी नौकरी के पात्र नहीं हो सकते, सेना के तो कतई नहीं, जहां पहला मंत्र राष्ट्र और दूसरा अनुशासन है.
आरा के बिहिया रेलवे स्टेशन पर छात्रों का हंगामा जारी है. रेलवे ने कहा कि छात्रों के हंगामे के चलते अब तक 38 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 11 अन्य को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. वहीं, विरोध के कारण 72 अन्य ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
मुंगेर में अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों ने सड़क पर जाम लगा दिया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने श्रीकृष्ण सेतु पर जाम लगा दिया जिससे मुंगेर से खगड़िया, बेगूसराय या बेगूसराय और खगड़िया से मुंगेर होकर भागलपुर, पटना जाने वाली सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है. जाम लगने के बाद सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है.
अग्निपथ योजना का विरोध देखते हुए हरियाणा सरकार सतर्क हो गई है. शुक्रवार को हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद के बल्लबगढ़ में इंटरनेट सेवाओं को अगले 24 घंटे के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. नई सेना भर्ती नीति के कारण संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए खट्टर सरकार की ओर से ये निर्णय लिया गया है.
खगड़िया जिले में छात्रों ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए सड़क और रेलवे मार्ग जाम कर दिया. छात्रों ने खगड़िया रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर कोसी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं. विरोध-प्रदर्शन के चलते मानसी-सहरसा और मानसी-कटिहार रेलखंड बाधित हुआ है. वहीं, प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एनएच-31 पर टायर जलाकर विरोध जताया है.
फिरोजाबाद जिले के मठसेना में भी युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध करना शुरू कर दिया है. यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे सेना भर्ती के इच्छुक युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने कुछ बसों में तोड़फोड़ भी की. उधर, हंगामे और तोड़फोड़ की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. फिलहाल, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यातायात चालू है.
हाजीपुर में भी अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है. सैंकड़ों की संख्या में छात्र योजना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. उधर, छात्रों के हंगामे की सूचना के बाद हाजीपुर के एसपी और जिलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
अग्निपथ योजना पर बिहार में बवाल जारी है. छात्रों ने समस्तीपुर में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को रोक लिया. इसके बाद छात्रों की ओर से ट्रेन पर पथराव भी किया गया और जमकर तोड़फोड़ की गई. योजना के विरोध में नारेबाजी कर रहे कुछ छात्रों ने ट्रेन के एसी बोगी में आग भी लगा दी.
सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना पर भाजपा और विपक्ष के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप जारी है. शुक्रवार को यूपी के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने विपक्ष पर जवानों को भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पहले किसान को भड़काया, अब जवान को भड़काएंगे… राजनीति के लिए यह विपक्षी कब तक आग लगाएंगे?
अग्निपथ योजना के विरोध में गुरुवार को आरा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 16 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. उपद्रवियों ने कल रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजनी की थी. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने करीब 650 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
आरा जिले में लगातार दूसरे दिन अग्निपथ योजना का विरोध देखने को मिला. छात्रों ने बिहिया रेलवे स्टेशन पर जमकर विरोध किया और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. छात्रों के हंगामा के चलते कई ट्रेनों के बाधित होने की खबर है. छात्रों ने अप और डाउन लाइन पर बैठकर योजना के विरोध में नारेबाजी की. उधर, हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बिहिया थाना प्रभारी पर छात्रों ने हमला कर दिया. थाना प्रभारी के सिर में चोट आई है. इसके अलावा छात्रों ने हंगामे के दौरान एक अखबार के प्रतिनिधि का मोबाइल छीन कर तोड़ दिया.
उत्तराखंड सरकार ने सरकारी नौकरियों में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने का ऐलान किया है. इस संबंध में धामी सरकार ने विज्ञापन भी जारी किया है. गुरुवार शाम को एक बयान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं राज्य के सभी युवाओं को आश्वत करता हूं कि प्रदेश के जो भी युवा अग्निवीर के रूप में राष्ट्र सेवा करेंगे, उन सभी को मां भारती की सेवा के बाद उत्तराखंड पुलिस, आपदा प्रबंधन, उपनल व अन्य संबंधित सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी.
लखीसराय स्टेशन पर भी युवाओं ने पहुंचकर अग्निपथ योजना का विरोध किया. युवाओं ने स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस को रोक दिया. इसके बाद उन्होंने ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ की और एसी बोगी में आग लगा दी. साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी तोड़फोड़ कर जमकर बवाल काटा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस योजना को वापस ले.
सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना को लेकर बिहार सरकार में मुख्य घटक दल बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने केंद्र सरकार से मांग उठाई है कि वह अग्निपथ योजनाओं पर पुनर्विचार करें. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार सरकार से मांग की है कि वह अग्निवीरों को बिहार पुलिस में भर्ती में प्राथमिकता देने की घोषणा करें.
बिहार में लगातार दूसरे दिन अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. बक्सर में शुक्रवार सुबह युवाओं ने डुमराव रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर हंगामा किया. उन्होंने रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर अपना विरोध जताया. इस दौरान युवाओं ने कहा कि इस योजना को केंद्र सरकार वापस ले. उधर, युवाओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए डुमराव स्टेशन के अगले और पिछले रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोका गया है.