सेना में भर्ती की अग्निवीर योजना को लेकर देशभर में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच थल सेना ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. भारतीय सेना में अग्निवीरों को भर्ती करने की तैयारियां तेज हो गई हैं. आजतक ने विरोध से लेकर युवाओं की आशंकाओं और उठ रहे सवालों को लेकर आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडेय से बातचीत की.
आजतक से बात करते हुए आर्मी चीफ मनोज पांडेय ने साफ शब्दों में कहा कि अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना शुरू होने के बाद इसमें फेरबदल और सकारात्मक परिवर्तन किए जाएंगे. आर्मी चीफ ने अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे युवाओं को भी संदेश दिया.
ये भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, क्लर्क-जनरल ड्यूटी समेत इन पदों पर होगी भर्ती
सेना प्रमुख ने कहा कि युवाओं को भ्रमित नहीं होना चाहिए. उन्हें भर्ती के लिए तैयारी पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भर्ती का कार्यक्रम आज जारी कर दिया गया है. युवाओं को शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्हें ये समझना चाहिए कि ये योजना उनके लिए, सेना के लिए और देश के लिए लाभकारी है.
जनरल मनोज पांडेय ने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं, सेना और देश के लिए जीत की तरह है. गुमराह न हों. उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर उठ सवालों और आशंकाओं को लेकर सवाल पर कहा कि सही जानकारी का अभाव है. सही जानकारी के अभाव के ही कारण आशंकाएं हैं. आर्मी चीफ ने साफ कहा कि इस योजना में आशंका जैसा कुछ भी नहीं है.
आर्मी ने जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन
इससे पहले, आर्मी ने भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया. आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जुलाई में शुरू होगी. आर्मी ने अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/ एम्यूनेशन), अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं और 8वीं पास के पदों पर भर्ती निकाली है.