scorecardresearch
 

अग्निपथ विवाद के बीच पहली बार बोले पीएम मोदी- बड़े सुधार शुरुआत में खराब लग सकते हैं, बाद में फायदा होगा

अग्निपथ विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की धरती से युवाओं को बड़ा संदेश दिया है. उनका कहना है कि उनकी सरकार ने डिफेंस सेक्टर को हर युवा के लिए खोल दिया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई हिस्सों में बवाल
  • बिहार-यूपी में आगजनी, सड़क पर युवाओं का प्रदर्शन

देश में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं और आगजनी भी देखने को मिल गई है. इस बीच बेंगलुरू पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना इस योजना का नाम लिए युवाओं को एक बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार ने पिछले आठ सालों में स्पेस और डिफेंस सेक्टर को युवाओं के लिए खोल दिया है.

Advertisement

वे कहते हैं कि रीफॉर्म का रास्ता ही हमे नए लक्ष्यों की ओर ले जा सकता है. हमने डिफेंस और स्पेस के सेक्टर को युवाओं के लिए खोल दिया है जिनमें दशकों तक सरकार का एकाधिकार था. ड्रोन से लेकर हर दूसरी टेक्नोलॉजी में हम युवाओं को काम करने का मौका दे रहे हैं. आज हम युवाओं से कह रहे हैं कि सरकार ने जो वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी बनाई है, वहां युवा अपने आइडिया दें, अपने इनपुट दें. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि बड़े सुधार शुरुआत में खराब लग सकते हैं, लेकिन आने वाले समय में इससे काफी फायदा होगा.

प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि उपक्रम चाहे सरकारी हो या फिर प्राइवेट, दोनों देश के ऐसेट हैं, इसलिए लेवल प्लेयिंग फील्ड सबको बराबर मिलना चाहिए. मोदी ने इस बात पर भी खुशी भी जाहिर की कि पिछले 8 साल में 100 से अधिक बिलियन डॉलर कंपनियां खड़ी हुई हैं, जिसमें हर महीने नई कंपनियां जुड़ रही हैं. उनके मुताबिक स्टार्ट अप की दुनिया में भारत तेजी से काम कर रहा है और अब तक हजारों करोड़ का कारोबार कर चुका है.

Advertisement

प्रधानमंत्री के कर्नाटक दौरे की बात करें तो उन्होंने करीब 27000 करोड़ रुपये की विभिन्य परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई है. उन्होंने बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे परियोजना की नींव रखी है तो वहीं दूसरी तरफ बी आर आंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (बेस) का उद्घाटन किया है. इस मौके पर पीएम ने कहा है कि बैंगलुरू को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रेल, रोड, मेट्रो, अंडरपास, फ्लाईओवर, हर संभव माध्यमों पर डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. बैंगलुरू के जो suburban इलाके हैं, उनको भी बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम दो दिन के कर्नाटक दौरे पर आए हैं जहां पर वे प्रतिष्ठित लिंगायत समुदाय के गुरुकुल सुत्तूर मठ भी जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा वे मैसुरु की देवी चामुंडेश्वरी के दर्शन भी करने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement