scorecardresearch
 

IAS बताकर युवती ने PCS अधिकारी से रचा ली शादी, जमकर की शॉपिंग; पहले से थी शादीशुदा

UP सरकार के अधिकारी का आरोप है कि उनकी पत्नी कल्पना मिश्रा पहले से शादीशुदा है. उसने शादी से पहले खुद को अंडरकवर आईएएस ऑफिसर बताया था और हजारों रुपए ऐंठ लिए. नोबिल और कल्पना के रिश्ते की शुरुआत फेसबुक के जरिए हुई थी.

Advertisement
X
GST अधिकारी को पता चला कि पत्नी पहले से ही शादीशुदा है. (सांकेतिक तस्वीर)
GST अधिकारी को पता चला कि पत्नी पहले से ही शादीशुदा है. (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के आगरा में पदस्थ राज्य सरकार के एक अधिकारी खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) बताने वाली युवती के जाल में फंस गए. फेसबुक पर दोस्ती के बाद दोनों ने आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया. शादी के बाद किसी बहाने से युवती मायके जाकर रहने लगी और फिर पति से रुपये ऐंठती रही. बाद में धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित ने एफआईआर दर्ज करवाई. पता चला कि युवती पहले भी तमाम सरकारी अधिकारियों को अपने जाल में फंसाकर लूट चुकी है. 
 
मैनपुरी की रहने वाले नोबिल कुमार आगरा में राज्य कर अधिकारी हैं. नोबिल कुमार का आरोप है कि उनकी पत्नी कल्पना मिश्रा पहले से शादीशुदा है. उसने शादी से पहले खुद को अंडरकवर आईएएस ऑफिसर बताया था और उनसे हजारों रुपए ऐंठ लिए. नोबिल और कल्पना के रिश्ते की  शुरुआत फेसबुक के जरिए हुई. 

Advertisement

फेसबुक पर हुई थी फ्रेंडशिप 

वादी नोबिल कुमार के मुताबिक, फेसबुक पर उनकी दोस्ती कल्पना मिश्रा से हुई थी. देवापुर (सुल्तानपुर जनपद) की रहने वाली कल्पना ने खुद को अविवाहित बताया था. बातचीत के बीच युवती ने जानकारी दी कि वह अंडरकवर आईएएस ऑफिसर है. बातचीत के बाद दोनों की मुलाकात हुई. मुलाकात में कल्पना मिश्रा ने नोबिल कुमार से शादी करने की बात कही. 

71 हजार रुपये की शॉपिंग 

जीएसटी ऑफिस जयपुर हाउस, आगरा में तैनात नोबिल कुमार ने कल्पना मिश्रा से शादी के लिए हां कर दी. नोबिल कुमार का आरोप है कि कल्पना ने शादी की शॉपिंग के लिए उनसे ₹71000 लिए थे. इसके बाद दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. कुछ दिन साथ रहने के बाद कल्पना वापस मायके चली गई. 

खर्चे के लिए रुपए मांगती रही

Advertisement

नोबेल का आरोप है कि इस दौरान कल्पना उनसे खर्चे के लिए रुपए मांगती रही. वह रुपए देते रहे. कल्पना जब वापस नहीं आई तो शक होने पर नोबिल ने उसके बारे में पता करना शुरू किया. शुरुआती छानबीन में नोबिल के सामने हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आईं. 

पहले से शादीशुदा निकली

नोबिल को पता चला कि कल्पना मिश्रा पहले से शादीशुदा है. कल्पना की पहली शादी लखनऊ के विकास नगर में रहने वाले मनोज कुमार तिवारी के साथ हुई थी. दोनों के बीच कोर्ट में तलाक का मुकदमा चल रहा है. छानबीन में यह बात भी नोबिल के सामने आई कि कल्पना खुद को मजिस्ट्रेट अधिकारी बताकर लोगों से मिलती है. उन्हें प्रेम जाल में फंसा लेती है और उनसे रुपए ऐंठ लेती है. फिर गायब हो जाती है. 

FIR दर्ज 

नोबिल कुमार की शिकायत पर जगदीशपुरा थाना पुलिस ने कल्पना मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 , 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस कल्पना मिश्रा की तलाश में जुटी हुई है. अब देखना यह है कि शादी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली कल्पना मिश्रा कब तक गिरफ्तार हो पाती है?

ये भी पढ़ें:- टीना डाबी की बहन IAS Riya Dabi ने की शादी, इस IPS अफसर को बनाया अपना जीवनसाथी

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement