संसद में पास हुए कृषि बिल को लेकर किसान लगातार विरोध कर रहे हैं, उनके इस विरोध में राजनीतिक दल भी शामिल हैं. कांग्रेस भी किसानों के मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर हमले कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शनिवार को किसानों के पक्ष में एक ट्वीट किया. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि किसानों की मांगे जायज हैं, देश की आवाज सुनो, मोदी जी.
किसानों की मांग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि जायज मांगे हैं किसानों की, देश की आवाज सुनो, मोदी जी. जय किसान, जय हिंदुस्तान.
अपने वीडियो संदेश में राहुल गांधी ने किसानों से कहा कि आप पर आक्रमण जारी है तेजी से, सबसे पहले नोटबंदी, उसके बाद जीएसटी और अब कोरोना के समय में आप को एक रुपया नहीं दिया गया. आपको मारने की कोशिश की जा रही है, आपको गुलाम बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि और अब ये तीन भयंकर कानून. आपको खत्म करने का कानून. आपके पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाला कानून. हम आपके साथ खड़े हैं और हम इन कानूनों को रोकेंगे. मिलकर हम रोकेंगे. उन्होंने कहा कि मैं सरकार से भी यह कहना चाहता हूं कि आपने बहुत बड़ी गलती की है. अगर किसान सड़क पर उतर आया तो बहुत जबर्दस्त नुकसान होने वाला है. ये कानून एकदम वापस लीजिए, समय बर्बाद मत करिए. और किसान को एमएसपी की गारंटी दीजिए.
बता दें कि कृषि बिल के खिलाफ कल शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में किसान बड़े स्तर पर सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया. कर्नाटक में किसानों के प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा तो दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पुलिस और अर्धसैनिक बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार दिखे. कुल मिलाकर देशभर में किसानों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण ही रहा. किसानों की मांग है कि कृषि बिल वापस किया जाए.