राजधानी दिल्ली स्थित अहिल्या बाई नर्सिंग कॉलेज से शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां, कॉलेज की दो छात्राओं को चोरी के शक में प्रताड़ित किया गया है. यह भी आरोप है कि छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनकी तलाशी ली गई. घटना 2 मई की बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, हॉस्टल वार्डन ने अपने बैग से 8000 रुपये गायब पाए. इसके बाद हॉस्टल वार्डन ने दो छात्रों पर चोरी करने का संदेह जताया. इसके बाद छात्राओं को प्रताड़ित किया गया और उन्हें निर्वस्त्र भी कर दिया गया.
वार्डन का किया तबादला
पुलिस के अनुसार, दोनों छात्रों के कपड़े उतार कर चेक किया गया, लेकिन उनके पास से कुछ नहीं मिला. आईपी एस्टेट में जीरो एफआईआर दर्ज की गई और नई दिल्ली जिला पीएस तिलक मार्ग को स्थानांतरित कर दी गई. पुलिस ने आगे कहा कि जानकारी मिली है कि प्रशासन द्वारा अहिल्या बाई कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य व अन्य वरिष्ठ फैकल्टी को मिलाकर एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया गया है. साथ ही वार्डन को वहां से शिफ्ट कर दिया गया है.
आईपी एस्टेट में जीरो FIR दर्ज
पुलिस की ओर से मिली जानकारी में बताया गया है कि, आईपी एस्टेट में जीरो FIR दर्ज की गई थी और फिर इसे नई दिल्ली जिला पीएस तिलक मार्ग के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें कि 2 मई को 1.00 बजे पुलिस थाना आईपी एस्टेट में अहिल्याबाई कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एलएनजेपी अस्पताल की नर्सिंग छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़खानी और मारपीट की घटना के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी.
रुपये गायब होने पर चोरी का शक
पूछताछ करने पर सामने आया कि पता चला कि 22 वर्षीय दोनों छात्राएं, अहिल्याबाई नर्सिंग हॉस्टल में रहती हैं और बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं. ये छात्राएं, अन्य स्टूडेंट्स के और वार्डन के साथ मंडी हाउस में सामुदायिक कार्यक्रम के लिए गई थीं. यहां वार्डन के बैग से 8000 रुपये नदारद होने की बात सामने आई और इसके लिए दोनों छात्राओं पर चोरी का शक था. आरोप है कि वॉर्डन ने तृतीय वर्ष की इन दो छात्राओं के कपड़े उतरवाकर जांच की, लेकिन उनके पास से कुछ नहीं मिला.
फैक्ट फाइडिंग कमेटी का गठन
छात्राओं के परिजनों ने छात्रावास में प्रशासन से शिकायत की. उन्होंने थाना आईपी एस्टेट में निर्वस्त्र करने की घटना का आरोप लगाते हुए शिकायत भी दर्ज कराई है. प्रारंभिक पूछताछ के बाद, आईपी एस्टेट में आईपीसी की धारा 354 के तहत एक जीरो एफआईआर दर्ज की गई है और इसे नई दिल्ली जिला पीएस तिलक मार्ग में स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा, यह भी सामने आया है कि प्रशासन द्वारा एक फैक्ट फाइडिंग कमेटी का गठन किया है, जिसमें अहिल्याबाई नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य और अन्य वरिष्ठ फैकल्टी शामिल हैं. इसके साथ ही वार्डन का तबादला कर दिया गया है.