प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और अल्पसंख्यकों के लिए कई कदम उठाए हैं, इसके लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए. अच्छी चीजों की सराहना की जानी चाहिए और हम उनकी सराहना करते हैं. यह बात अहमदिया मुस्लिम समुदाय के विदेश मामले के डायरेक्टर अहसान गौरी ने कही.
एनआईडी फाउंडेशन द्वारा आयोजित "ऑल इंडिया माइनॉरिटी कॉन्क्लेव -रोल ऑफ माइनॉरिटीज इन अमृत काल" कार्यक्रम में कई मुस्लिम संगठनों के नेताओं ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कई कदम उठाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार की प्रशंसा की.
वहीं अहमदिया मुस्लिम यूथ एसोसिएशन अध्यक्ष तारिक अहमद ने कहा कि इस्लाम भी तीन तलाक को नहीं मानता. तीन तलाक को लेकर मोदी सरकार ने जो कदम लिया, वह अच्छा है. इससे महिला सशक्तीकरण और जो महिलाएं अपने अधिकार से वंचित रहीं, उनको स्थान देने के लिए भी अच्छा है, इसलिए हम हुकूमत के इस कदम की सराहना करते हैं.
मालूम हो कि मोदी सरकार ने 30 जुलाई 2019 में तीन तलाक विधेयक पारित किया था, जिसके बाद मुस्लिम समाज में तीन तलाक देना अपराध की श्रेणी में आ गया है. इस विधेयक को मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019 के नाम से जाना जाता है.