कोरोना संकट की वजह से अहमदाबाद का कर्णावती क्लब, राजपथ क्लब, YMCA क्लब और स्पोर्टस क्लब पिछले 5 महीनों से बंद थे, जिसमें से अनलॉक 4 के तहत नए नियमों का पालन करते हुए तीनों क्लब अब खुल चके हैं. यहां आने वाले हर सदस्य के लिए नए नियमों का पालन करना अनिवार्य हो गया है. हालांकि कर्णावती क्लब के तीन मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि सदस्यों के लिए इसे 8 सितंबर से खोला गया था.
कोरोना के चलते देश में हुए लॉकडाउन के बाद से अब ये क्लब खुलने लगे हैं, जिसमें हर क्लब ने महामारी को लेकर एसओपी के तहत अपने-अपने नियम बनाए हैं. स्पोर्ट्स क्लब ने 21 सितंबर तक क्लब को बंद रखने का ही फैसला लिया है.
क्लब में आने वाले लोगों के लिए हर एक क्लब ने कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए क्लब की क्षमता से 40 फीसदी लोगों को आने की अनुमति दी है. इसी तरह अगर राजपथ क्लब की बात की जाए तो यहां पर फिलहाल स्वीमिंग पूल, म्यूजिक रूम, होम थिएटर, रूम इन सब को बंद रखा गया है.
साथ ही जो लोग मास्क नहीं पहनते, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करते और खासकर कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन नहीं करते हैं, उन्हें क्लब से सस्पेंड भी किया जा सकता है.
फिलहाल क्लब में 10 साल से कम और 65 साल से ऊपर के लोगों को एंट्री देने पर रोक लगाई गई है. साथ ही क्लब सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक ही खुले रहेंगे. बीच में जो वक्त रहता है उस दौरान क्लब को सैनेटाइज किया जा रहा है.
YMCA क्लब के सीईओ श्याम मेहता का कहना है कि उन्होंने क्लब में सिर्फ सदस्यों की ही एंट्री रखी है. सदस्यों के साथ उनके मेहमानों को फिलहाल क्लब में एंट्री नहीं कराई जा रही है. साथ ही क्लब के रेस्तरां को भी खाने के लिए खोला नहीं गया है. वहीं पूल साइड कैफे को शुरू कर दिया गया है.
इसी बीच 1 सितंबर से कर्णावती क्लब को शुरू किया गया था, जहां सदस्यों के लिए इसे 8 सितंबर से खोला गया था. लेकिन इस बीच क्लब के 3 मैनेजर इवेंट मैनेजर, मेंटेनेंस मैनेजर और कार्ड रुम मैनेजर तीनों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल इन तीनों को होम क्वारनटीन किया गया है.