scorecardresearch
 

अहमदाबाद से मुंबई जा रही डबल डेकर ट्रेन का डिब्बा हुआ अलग, यात्रियों में मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब ट्रेन का कपलर टूट गया. इस वजह से ट्रेन के कोच नंबर 07 और 08 चलती ट्रेन से अलग हो गए. हालांकि, ट्रेन की गति धीमी होने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई और कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ.

Advertisement
X
अहमदाबाद से मुंबई जा रही डबल डेकर ट्रेन हादसे का शिकार
अहमदाबाद से मुंबई जा रही डबल डेकर ट्रेन हादसे का शिकार

गुजरात में गुरुवार सुबह उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब अहमदाबाद से मुंबई जा रही MMCT डबल डेकर ट्रेन (12932) के डिब्बे अलग हो गए. यह घटना सुबह करीब 8:50 बजे गोठानगाम रेलवे स्टेशन के पास हुई. इस हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

Advertisement

कैसे हुआ ये हादसा

जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब ट्रेन का कपलर टूट गया. इस वजह से ट्रेन के कोच नंबर 07 और 08 चलती ट्रेन से अलग हो गए. हालांकि, ट्रेन की गति धीमी होने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई और कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ.

यात्रियों में मचा हड़कंप

गोठानगाम स्टेशन के पास हुए इस हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, ट्रेन के चालक दल और रेलवे स्टाफ ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और स्थिति को नियंत्रित किया. रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच शुरू की. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा ट्रेन के कपलर में तकनीकी खामी के कारण हुआ.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जांच की जा रही है और जल्द ही वैकल्पिक कपलर जोड़कर यात्रा को शुरू किया जाएगा. 

बिहार में टला था बड़ा हादसा

9 अगस्त को बिहार के कटिहार में उस वक्त एक बड़ा रेल हादसा टल गया था जब क्रॉस ओवर पर पेट्रोल से लदे 5 टैंकर पटरी से उतर गए थे. दरअसल, खुरियाल और कुमेदपुर बाइपास के पास मालगाड़ी संख्या (आईओआरजी बीटीपीएल) पटरी से उतर गई थी, जो एनजेपी से कटिहार जा रही थी. यह हादसा कटिहार रेल मंडल में हुआ था. इस हादसे के कारण रेलवे परिचालन बाधित हो गया था. 

Advertisement

पिछले 3 साल में 131 रेल हादसे हुए 

RTI के जरिए रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 7 जुलाई 2021 से 17 जून 2024 तक देश में 131 ट्रेन दुर्घटनाएं हुईं हैं, इनमें से 92 ट्रेन डिरेलमेंट की घटनाएं हैं. इन दुर्घटनाओं में 64 पैसेंजर ट्रेन और 28 मालगाड़ी शामिल हैं, पिछले तीन सालों में हर महीने 2 पैसेंजर ट्रेन और 1 मालगाड़ी डिरेल हुई है.

(डिस्क्लेमरः कपलर टूटने की इस घटना को पहले त्रुटिवश बोगियों का डिरेल होना बताया गया था जिसे बाद में सुधार दिया गया है.)

Live TV

Advertisement
Advertisement