जहां एक ओर लगभग सभी राजनीतिक दल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले गठबंधन बनाने में जुटे हैं. ऐसे में AIADMK ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ दिया है. अब यह पार्टी NDA का हिस्सा नहीं है. पार्टी मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल है. AIADMK समर्थकों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया है. AIADMK ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गठबंधन को तोड़ने का औपचारिक ऐलान कर दिया. इस दौरान पार्टी की ओर से कहा गया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अन्नादुराई और जयललिता की जानबूझकर आलोचना की थी.
AIADMK ने सोमवार को एक औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर निकलने की घोषणा की और कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एक अलग मोर्चे का नेतृत्व करेगी.
EPS की अध्यक्षता में लिया गया फैसला
NDA से अलग होने का फैसला AIADMK मुख्यालय में पार्टी प्रमुख एडप्पादी के पलानीस्वामी (EPS) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया. विचार-विमर्श के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता केपी मुनुसामी ने कहा कि पार्टी ने सर्वसम्मति से एनडीए से अलग होने और अगले साल के चुनावों में समान विचारधारा वाले दलों के गठबंधन का नेतृत्व करने का संकल्प लिया है.
'जयललिता का हुआ अपमान'
प्रस्ताव में किसी का नाम लिए बिना कहा गया है कि भाजपा का राज्य नेतृत्व हाल ही में उसकी नीतियों की आलोचना करने के अलावा, द्रविड़ दिग्गज दिवंगत सीएन अन्नादुरई और दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता को बदनाम कर रहा है.
हालांकि ऐसी खबरें कई दिनों से आ रही थीं कि द्रविड़ पार्टी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई से नाराज चल रही है, जिनकी अन्नादुरई के बारे में टिप्पणियों ने दोनों पूर्व सहयोगियों के बीच दरार पैदा हुई थी.
गठबंधन से बाहर निकलने पर AIADMK कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
एआईएडीएमके की बैठक में पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों, जिला सचिवों और विधायकों और सांसदों ने हिस्सा लिया. यहां पार्टी मुख्यालय में पटाखे फोड़े जाने के बीच, मुनसामी ने कहा कि सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय दो करोड़ से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं और आकांक्षाओं का सम्मान करता है.
BJP तमिलनाडु प्रमुख ने नहीं दिया कोई बयान
एआईएडीएमके के बीजेपी और एनडीए से गठबंधन तोड़ने पर तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई का कहना है, 'मैं आपसे बाद में बात करूंगा, मैं यात्रा के दौरान नहीं बोलता हूं. मैं बाद में बोलूंगा.'
RJD नेता ने दी ये प्रतिक्रिया
इसके अलावा एआईएडीएमके के बीजेपी और एनडीए से गठबंधन तोड़ने पर बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, '...यह उनका मामला है. मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा. तमिलनाडु में डीएमके बहुत मजबूत है. कांग्रेस और वहां डीएमके गठबंधन बहुत मजबूत है. कुछ दिन पहले एनडीए की बैठक हुई थी लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला. कोई एजेंडा नहीं था. अगर आप दक्षिण भारत पर नजर डालें तो पाएंगे कि एनडीए के एक बड़े सहयोगी ने गठबंधन छोड़ दिया है. मुझे लगता है कि यह बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान होगा. शिवसेना, जेडीयू और अकाली दल पहले ही गठबंधन छोड़ चुके हैं. इससे साफ पता चलता है कि एनडीए अब अर्थहीन है. केवल एक तानाशाह वहां बैठा है और दो लोग देश चला रहे हैं.'