scorecardresearch
 

तमिलनाडु में AIADMK नेता की हत्या, दोपहिया वाहन में टक्कर मारकर की गई वारदात

जानकारी के मुताबिक, पुडुचेरी सीमा के पास अन्नाद्रमुक के एक पदाधिकारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. थिरुपपालियूर के पद्मनाभन अपनी पेंटिंग की दुकान चलाते थे. वह पुडुचेरी में बागुर के लिए निकले थे.

Advertisement
X
AIADMK नेता की हत्या
AIADMK नेता की हत्या

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता पलानीस्वामी की पार्टी AIADMK  के कार्यकर्ता की हत्या की खबर सामने आई है. सामने आया है कि एक गिरोह ने AIADMK के पदाधिकारी पद्मनाभन का पुदुचेरी सीमा के पास कुड्डालोर में उनका पीछा किया और उन्हें घेरकर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद से ही AIADMK नेता और कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पुडुचेरी सीमा के पास अन्नाद्रमुक के एक पदाधिकारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. थिरुपपालियूर के पद्मनाभन अपनी पेंटिंग की दुकान चलाते थे. वह पुडुचेरी में बागुर के लिए निकले थे. इसी दौरान एक अज्ञात गिरोह ने उसका पीछा किया था और इरुलर सांता के पास उन्हें घेर लिया और यहां उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. प्रारंभिक रिपोर्टों में दावा किया गया है कि कार में सवार गिरोह ने पद्मनाभन के दोपहिया वाहन में टक्कर मार दी और जैसे ही वह नीचे गिरे, इसके बाद उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया. 

हत्या की जानकारी मिलने पर बागुर पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को बरामद किया गया. इसके बाद शव परीक्षण के लिए पुडुचेरी कादिरगमम सरकारी अस्पताल भेज दिया गया.पद्मनाभन पर 2023 में एक शख्स की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए एक मामला लंबित था. चूंकि हत्या पुडुचेरी सीमा में हुई, इसलिए एक टीम ने कुड्डालोर जिले में संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है. आगे की जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement