scorecardresearch
 

तमिलनाडु: EPS ने सरकार पर बोला हमला, DMK सांसद के घर पर हुए हमले को लेकर कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

AIADMK नेता पलानीस्वामी (EPS) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो वायरल वीडियो अपलोड किए, जिनमें से एक में लोगों की भीड़ त्रिची शिवा के घर पर हमला करते हुए देखी जा सकती है. इस वीडियो के साथ EPS ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.

Advertisement
X
पलानीस्वामी (EPS)
पलानीस्वामी (EPS)

तमिलनाडु में DMK सांसद त्रिची शिवा के आवास पर हमले के बाद AIADMK के अंतरिम महासचिव और तमिलनाडु में विपक्ष के नेता पलानीस्वामी (EPS) ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन पर निशाना साधा. अपने ट्विटर अकाउंट पर पलानीस्वामी (EPS) ने दो वायरल वीडियो अपलोड किए, जिनमें से एक में लोगों की भीड़ त्रिची शिवा के घर पर हमला करते हुए देखी जा सकती है.

Advertisement

कथित तौर पर यह घटना DMK की आंतरिक राजनीति का नतीजा थी. पलानीस्वामी द्वारा शेयर किए गए दूसरे वीडियो में एक पुलिस स्टेशन के अंदर हंगामा होता दिख रहा है. इसका जिक्र करते हुए उन्होंने पूछा कि क्या, 'इस नियम में कानून-व्यवस्था उपद्रवियों के नियंत्रण में है.'

विपक्ष के नेता ने पूछा कि लोग आशंकित हैं और पुलिस विभाग संभालने वाले मुख्यमंत्री की क्या प्रतिक्रिया है.

4 कार्यकर्ताओं को किया निलंबित

इस बीच, डीएमके ने पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन करने के लिए अपनी तिरुचिरापल्ली केंद्रीय इकाई से जुड़े चार पार्टी कार्यकर्ताओं को निलंबित करने की घोषणा की. डीएमके के महासचिव दुरईमुरुगन ने एक बयान में कहा कि चार लोगों को पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन करने और संगठन को बदनाम करने के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से निलंबित किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement