पुडुचेरी जिपमेर (Jipmer) रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के समर्थन में दिल्ली एम्स का आरडीए भी उतर आया है. पुडेचेरी जिपमेर में एक रेजिडेंट डॉक्टर से एक पुरुष नर्स के बदतमीजी करने का मामला सामने आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पुडुचेरी जिपमेर में एक जूनियर रेजिडेंट कोविड वार्ड के आईसीयू में ड्यूटी पर तैनात थे. उन्होंने मंगलवार को एक पुरुष नर्स को बुलाया और कुछ काम बताया. इसके बाद दोनों में बहस हो गई. आरोप में कहा गया है कि बहस के दौरान नर्स ने रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बदसलूकी की. बीच बचाव कर उस वक्त मामला शांत करा दिया गया लेकिन अब इस घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर का एसोसिएशन प्रदर्शन कर रहा है. जिपमेर के प्रशासनिक भवन के सामने आरडीए ने कार्रवाई करने को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया है.
Such a professional misconduct by a Nursing officer to Resident Doctor on duty at JIPMER. It's shame to healthcare professionals.@AIIMSRDA is in full support with @JipmerRDA. We demand the expedition of enquiry in this matter.
— RDAAIIMS DELHI (@AIIMSRDA) September 2, 2020
Justice must be served at the earliest.@ANI pic.twitter.com/Xz4h1vafSV
इस घटना के खिलाफ आरडीए एम्स, दिल्ली के डॉक्टर भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आरडीए ने एक ट्वीट में लिखा है कि जिपमेर में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बदसलूकी हुई. हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के लिए यह शर्म की बात है. एम्स आरडीए जिपमेर आरडीए के पूर्ण समर्थन में है. आरडीए इस मामले में जांच की मांग करता है. जितनी जल्द हो सके, पीड़ित को इंसाफ मिलना चाहिए.