AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सामने आया है, इसमें वे एक पुलिस अफसर को धमकाते नजर आ रहे हैं. अकबरुद्दीन ओवैसी मंच से ही कहते हैं कि चलिए यहां से, निकलो यहां से...अगर इशारा कर दूंगा पब्लिक को तो तुम्हें दौड़ा देंगे.
दरसअल, अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए हैदराबाद के ललिताबाग में रैली को संबोधित कर रहे थे. तभी एक अधिकारी ने उनसे अपना भाषण रोकने के लिए कहा, क्योंकि चुनाव आचार संहिता के तहत समय से अधिक हो गया था. इस पर अकबरुद्दीन ने कहा कि इंस्पेक्टर साहब घड़ी है मेरे पास. चलिए यहां से, चलिए बिल्कुल. तुमको क्या लगा मैं कमजोर हो गया. अभी बहुत हिम्मत है, छेड़ो मत हमें. 5 मिनट और बोलूंगा. कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो मुझे रोक दे. अगर मैंने इशारा कर दिया तो दौड़ना पड़ेगा.. दौड़ाऊं तुम्हें?
VIDEO | AIMIM leader Akbaruddin Owaisi asked a police inspector to leave after the leader was asked to stop his speech as he was exceeding the time as per the Model Code of Conduct. The incident took place when Owaisi was addressing a public gathering in Lalitabagh, Hyderabad on… pic.twitter.com/Q8RsSM28rE
— Press Trust of India (@PTI_News) November 22, 2023
तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. राज्य में 119 विधानसभा सीटें हैं. पिछले चुनाव में केसीआर की पार्टी बीआरएस (पहले टीआरएस) ने जीत हासिल की थी. तेलंगाना में एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम के साथ 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.