scorecardresearch
 

'निकलो यहां से, नहीं तो...', AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई ने जब रैली में दी पुलिस अफसर को धमकी

अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए हैदराबाद के ललिताबाग में रैली को संबोधित कर रहे थे. तभी एक अधिकारी ने उनसे अपना भाषण रोकने के लिए कहा, क्योंकि चुनाव आचार संहिता के तहत समय से अधिक हो गया था. इस पर अकबरुद्दीन ने कहा कि इंस्पेक्टर साहब घड़ी है मेरे पास. चलिए यहां से, चलिए बिल्कुल...निकलिए यहां से.

Advertisement
X
अकबरुद्दीन ओवैसी
अकबरुद्दीन ओवैसी

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सामने आया है, इसमें वे एक पुलिस अफसर को धमकाते नजर आ रहे हैं. अकबरुद्दीन ओवैसी मंच से ही कहते हैं कि चलिए यहां से, निकलो यहां से...अगर इशारा कर दूंगा पब्लिक को तो तुम्हें दौड़ा देंगे. 

Advertisement

दरसअल, अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए हैदराबाद के ललिताबाग में रैली को संबोधित कर रहे थे. तभी एक अधिकारी ने उनसे अपना भाषण रोकने के लिए कहा, क्योंकि चुनाव आचार संहिता के तहत समय से अधिक हो गया था. इस पर अकबरुद्दीन ने कहा कि इंस्पेक्टर साहब घड़ी है मेरे पास. चलिए यहां से, चलिए बिल्कुल. तुमको क्या लगा मैं कमजोर हो गया. अभी बहुत हिम्मत है, छेड़ो मत हमें. 5 मिनट और बोलूंगा. कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो मुझे रोक दे. अगर मैंने इशारा कर दिया तो दौड़ना पड़ेगा.. दौड़ाऊं तुम्हें?

 

 

तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. राज्य में 119 विधानसभा सीटें हैं. पिछले चुनाव में केसीआर की पार्टी बीआरएस (पहले टीआरएस) ने जीत हासिल की थी. तेलंगाना में एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम के साथ 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement