scorecardresearch
 

AIMIM चीफ ओवैसी ने बोला मोहन भागवत पर हमला, विजयादशमी भाषण को बताया अर्द्धसत्य

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के विजयादशमी रैली में दिए गए भाषण पर हमला बोलते हुए दावा किया कि यह झूठ और आधे सच से भरा है. ओवैसी ने शुक्रवार रात को कई ट्वीट्स किए, जिसमें उन्होंने मोहन भागवत की जनसंख्या नीति, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और अन्य की टिप्पणियों पर आलोचना की.

Advertisement
X
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओवैसी ने मोहन भागवत की स्पीच को बताया झूठा
  • कई ट्वीट्स कर आरएसएस चीफ पर साधा निशाना

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के विजयादशमी रैली में दिए गए भाषण पर हमला बोलते हुए दावा किया कि यह झूठ और आधे सच से भरा है. ओवैसी ने शुक्रवार रात को कई ट्वीट्स किए, जिसमें उन्होंने मोहन भागवत की जनसंख्या नीति, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और अन्य की टिप्पणियों पर आलोचना की. 

Advertisement

ओवैसी ने कहा, ''हमेशा की तरह आरएसएस चीफ मोहन भागवत का आज का भाषण झूठ और अर्धसत्य से भरा था. उन्होंने जनसंख्या नीति का आह्वान किया और झूठ बोला कि मुस्लिम और ईसाई आबादी में वृद्धि हुई है. मुस्लिम जनसंख्या वृद्धि दर में सबसे तेज गिरावट आई है. डेमोग्राफिक इम्बैलेंस नहीं है.''

हैदराबाद के सांसद ने कहा कि बाल विवाह और गर्भपात की सामाजिक बुराइयों के बारे में चिंता करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ''शादीशुदा बच्चों में 84 फीसदी हिंदू हैं.'' दावा किया गया कि 2001-2011 के बीच, मुस्लिम महिला-पुरुष अनुपात प्रति 1000 मुस्लिम पुरुषों के लिए 936 से बढ़कर 951 महिलाओं तक पहुंच गया, लेकिन हिंदू अनुपात 931 से बढ़कर 939 ही हुआ. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ''तथ्य-मुक्त मोहन भागवत भारत की बढ़ती आबादी और उम्र बढ़ने में मदद करने के लिए युवा आबादी की जरूरत के बारे में चिंतित हैं. उन्हें मोदी को इसके बारे में बताना चाहिए."

Advertisement

ओवैसी ने आगे कहा कि किसी भी व्यक्ति ने भारत के डेमोग्राफिक डिविडेंड को नष्ट नहीं किया है, जैसा उन्होंने किया है. भारत में अधिकांश युवा हैं: उनके पास शिक्षा, सरकारी सहायता और नौकरियों की कमी है. उस देश का भविष्य क्या है जिसके पीएम कुछ पकौड़ा स्टॉल्स से ज्यादा कुछ वादा नहीं कर सकते.'' आवैसी ने आगे हमला बोलते हुए कहा कि मोहन भागवत ने तालिबान को आतंकी बताया. यह सीधे पीएम मोदी पर हमला है. जिनकी सरकार ने हमारे दूतावास में उनकी मेजबानी की. अगर वे आतंकवादी हैं, तो क्या सरकार उन्हें यूएपीए के तहत सूचीबद्ध करेगी? 

एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि मोहन भागवत ने यह भी कहा है कि कश्मीर में लोग अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के फायदे उठा रहे हैं. यह फायदा इस साल 29 नागरिकों को टारगेट कर हत्या करके हुआ है? इंटरनेट शटडाउन और सामूहिक हिरासत के साथ हुआ है? भारत की उच्चतम बेरोजगारी दर 21.6% जम्मू-कश्मीर में है. ओवैसी ने इसके अलावा भी कई ट्वीट्स करके आरएसएस चीफ के भाषण पर सवाल खड़े किए हैं.

 

Advertisement
Advertisement