scorecardresearch
 

वायुसेना दिवस पर एयर फोर्स दिखाएगी दमखम, नए स्वदेशी LCH भी बनेंगे हिस्सा

एयरफोर्स डे के मौके पर भारतीय वायुसेना में चंडीगढ़ में एयर शो करेगी. इस एयर शो में 83 एयरक्राफ्ट शामिल होंगे. एयर शो में शामिल होने वाले एयरक्राफ्ट में से 44 फाइटर एयरक्राफ्ट, 7 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 20 हेलिकॉप्टर और 7 विंटेज एयरक्राफ्ट शामिल होंगे. वहीं, 9 एयरक्राफ्ट स्टैंडबाय पर रखे जाएंगे. इस बार एयर शो की खास बात यह रहेगी कि इसमें नए लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर भी शामिल होंगे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

एयरफोर्स डे पर भारतीय वायुसेना अपना दमखम दिखाएगी. 8 अक्टूबर को हर साल वायुसेना दिवस मनाया जाता है. इसके लिए वायुसेना ने खास तैयारी की है. वायुसेना दिवस को देखते हुए चंडीगढ़ में एयर शो का आयोजन किया जा रहा है. 

Advertisement

इस एयर शो में 83 एयरक्राफ्ट शामिल होंगे. एयर शो में शामिल होने वाले एयरक्राफ्ट में से 44 फाइटर एयरक्राफ्ट, 7 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 20 हेलिकॉप्टर और 7 विंटेज एयरक्राफ्ट शामिल होंगे. वहीं, 9 एयरक्राफ्ट स्टैंडबाय पर रखे जाएंगे. इस बार एयर शो की खास बात यह रहेगी कि इसमें नए लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर भी शामिल होंगे. 

एयर शो के 2 दिन पहले एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय वायु सेना ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी गतिविधियों से निपटने के लिए उचित उपाय किए हैं.

वायु सेना दिवस से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर हालिया घटनाक्रम किसी भी चुनौती को दूर करने के लिए एक मजबूत सेना की जरूरत को दर्शाता है.

एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कहा कि भारतीय वायुसेना 'सबसे खराब स्थिति' सहित सभी प्रकार की सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयारी कर रही है. एय फोर्स किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Advertisement

उन्होंने कहा आगे कहा कि हम सक्रिय रूप से तैनात और हमेशा सतर्क रहते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना एलएसी के साथ सभी चीनी गतिविधियों की निगरानी करना जारी रखे हुए है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में स्थिति सामान्य होने के लिए बेंचमार्क यथास्थिति में वापस आना और सभी घर्षण बिंदुओं में विघटन को पूरा करना होगा.

Advertisement
Advertisement