केरल से ओमान जा रही Air India Express की फ्लाइट को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद वापस लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि Air India Express की फ्लाइट में तकनीकी खराबी थी. इसके बाद विमान को वापस तिरुवनंतपुरम लौटाना पड़ा. विमान में 105 यात्री सवार थे.
बताया जा रहा है कि Air India Express की फ्लाइट ने तिरुवनंतपुरम से मस्कट (ओमान) के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन थोड़ी देर बाद ही विमान के फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद पायलट ने विमान को दोबारा लौटाने का फैसला किया. इसके बाद Air India Express की फ्लाइट को वापस तिरुवनंतपुरम लाना पड़ा.
Air India Express की फ्लाइट ने 8.30 बजे तिरुवनंतपुरम से मस्कट के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन विमान वापस 9.17 बजे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लौट आया. फ्लाइट दोबारा 1 बजे मस्कट के लिए उड़ान भरेगी. फ्लाइट में 105 यात्री सवार थे.