
एयर इंडिया की फ्लाइट में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. अमेरिका के शिकागो से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI126 को हवा में ही यू-टर्न लेकर वापस शिकागो जाना पड़ा, क्योंकि फ्लाइट का टॉयलेट बंद पड़ गया था. पांच घंटे की उड़ान में विमान के टॉयलेट में आई तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को काफी मुश्कलों का सामना करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट 216 ने शिकागो एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन उसके 12 में से 11 टॉयलेट बंद हो जाने की वजह से इसे वापस लौटना पड़ा. यह घटना हवाई यात्रा के दौरान ग्रीनलैंड के ऊपर हुई, जिसके कारण यात्रियों को लगभग 10 घंटे की असुविधा का सामना करना पड़ा.
300 से अधिक यात्री विमान में सवार थे
मशहूर एविएशन वेबसाइट "व्यू फ्रॉम द विंग" के मुताबिक, विमान में 300 से अधिक यात्री सवार थे और सिर्फ एक टॉयलेट काम कर रहा था. एक सोशल मीडिया यूजर ने फ्लाइट के अराजक माहौल को शेयर किया, और एक वीडियो में बताया कि आखिर लोग किस तरह परेशान हो रहे थे. वीडियो का सत्यापन आजतक नहीं करता, लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग परेशान हो रहे हैं.
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया देते हुए घटना को "शर्मनाक" करार दिया.
इनके अलावा एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी यात्रियों और क्रू को शिकागो में सुरक्षित उतार दिया गया और उन्हें असुविधा कम करने के लिए रहने की व्यवस्था की जा रही है.
साथ ही, उन्हें उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है. प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अगर कोई यात्री अपना टिकट वापस करना चाहता हैं और यात्रा रद्द करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में टोटल रिफंड दिया जाएगा.