scorecardresearch
 

टॉयलेट में पॉलीथीन, कपड़े और डॉयपर से पाइपलाइन जाम... Air India के विमान को इस वजह से लौटना पड़ा वापस

एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि शिकागो से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI126 के शौचालयों में तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट को वापस शिकागो ओ'हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा. घटना के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. एयरलाइंस ने यात्रियों से शौचालय का सावधानी इस्तेमाल करने की अपील की है.

Advertisement
X
एयर इंडिया
एयर इंडिया

एयर इंडिया ने सोमवार को यह पुष्टि की कि शिकागो से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI126 के टॉयलेट में तकनीकी खराबी आ गई थी. एयरलाइंस ने इस बारे में एक बयान जारी किया है. पहले खबर आई थी कि 12 में 11 टॉयलेट काम ही नहीं कर रहे थे और जाम हो गए थे, लेकिन जारी बयान में कहा गया है कि आठ टॉयलेट में खराबी आ गई थी.

Advertisement

एयरलाइन के मुताबिक, शौचालयों के अव्यस्थित होने की एक प्रमुख वजह उनके अंदर पॉलिथीन बैग, कपड़े और अन्य वस्तुएं फ्लश की गईं थीं. इस वजह से इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था.

यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क जा रही Air India की फ्लाइट में बम की धमकी, आनन-फानन में मुंबई लौटा विमान

 यात्रियों को हुई असुविधा की बात एयर इंडिया ने स्वीकार की!

एयरलाइन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स के माध्यम से हमें जानकारी मिली है कि 5 मार्च 2025 को संचालन कर रही फ्लाइट AI126 के शौचालय अव्यस्थित होने के कारण इसे शिकागो ओ'हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा. इस घटना के कारण यात्रियों ने असुविधा का सामना किया."

एयर इंडिया ने बयान में कहा कि यह घटना उड़ान के शुरू होने के एक घंटे और पैंतालीस मिनट बाद हुई, जब विमान अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भर रहा था. यूरोप के हवाई अड्डों पर रात के दौरान संचालन पर प्रतिबंधों की वजह से विमान को यूरोप की दिशा में डाइवर्ट करना संभव नहीं था. ऐसे में, विमान को शिकागो ही लौटना पड़ा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Air India की लापरवाही! दिल्ली एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर न मिलने से गिरी 82 साल की बुजुर्ग, ICU में भर्ती

अन्य फ्लाइट के टॉयलेट में भी गंदगी!

मशहूर एविएशन वेबसाइट 'व्यू फ्रॉम द विंग' ने पहले बताया था कि, उड़ान को जबरन चार घंटे चालीस मिनट बाद वापस लौटाया गया. इस घटना की वजह से यात्रियों को लगभग 10 घंटे की असुविधा हुई. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने आगे बताया कि जांच टीमों को अन्य उड़ानों पर भी शौचालयों में कंबल, इनरवेयर और डायपर जैसी चीजें फ्लश की गई पाई गई. यात्रियों को सिर्फ उचित उद्देश्यों के लिए शौचालयों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement