scorecardresearch
 

AIR INDIA की इजरायल जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल, मिडिल-ईस्ट में तनाव के चलते फैसला

एयर इंडिया ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. इसमें कहा गया कि वह मिडिल-ईस्ट की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर तेल अवीव, इजरायल के लिए उड़ानों के निलंबन को अगले नोटिस तक बढ़ा रहा है. इससे पहले भी एयर इंडिया ने फ्लाइट्स को 8 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया था. इस निलंबन को बढ़ा दिया गया है.

Advertisement
X
एयर इंडिया ने इजरायल के लिए फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं
एयर इंडिया ने इजरायल के लिए फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं

मिडिल-ईस्ट में पिछले कुछ समय से हालात सामान्य नहीं हैं. इजरायल-फिलिस्तीन और लेबनान के बीच हमले जारी हैं. इसके मद्देनजर एयर इंडिया ने इजरायल जाने वाली अपनी सभी फ्लाइट्स अगले आदेश तक निलंबित कर दी हैं. एयर इंडिया ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. इसमें कहा गया कि वह मिडिल-ईस्ट की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर तेल अवीव, इजरायल के लिए उड़ानों के निलंबन को अगले नोटिस तक बढ़ा रहा है. इससे पहले भी एयर इंडिया ने फ्लाइट्स को 8 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया था. इस निलंबन को बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

एयर इंडिया ने कहा कि हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और तेल अवीव से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को पूरा रिफंड दे रहे हैं. हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. एयर इंडिया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, तेल अवीव से हमारी उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से अगले नोटिस तक निलंबित कर दिया गया है."

इसमें आगे कहा गया है कि एयर इंडिया लगातार स्थिति पर नजर रख रही है और तेल अवीव से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को पूरा पैसा वापस करने की पेशकश कर रही है. कंपनी ने कहा, "हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है."

Advertisement

एयर इंडिया ने यह भी कहा कि उड़ान रद्दीकरण और रिफंड से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यात्री 011-69329333/011-69329999 पर 24x7 संपर्क केंद्र पर डायल कर सकते हैं.

बताते चलें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों को मार डाला था, जबकि 250 इजरायलियों को बंधक बना लिया था. एक समझौते के तहत हमास ज्यादतर महिलाओं और बच्चों को छोड़ चुका है, लेकिन अभी भी उसके कैद में 110 लोग हैं. इन्हीं लोगों की रिहाई के लिए इजरायल अड़ा हुआ है. लेकिन हमास बिना किसी शर्त के सीजफायर चाहता है. इसके बाद से मिडिल-ईस्ट में संघर्ष जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement