scorecardresearch
 

सऊदी अरब जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट की तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग

एअर इंडिया की कोझिकोड-दम्माम फ्लाइट की तकनीकी खराबी की वजह से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. इस फ्लाइट में 168 यात्री सवार थे. 

Advertisement
X
एअर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (फाइल फोटो)
एअर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (फाइल फोटो)

केरल के कोझिकोड से सऊदी अरब के दम्माम जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट की तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. एअर इंडिया की इस फ्लाइट में 168 यात्री सवार थे. 

Advertisement

फ्लाइट ने कालीकट के करीपुर एयरपोर्ट से सुबह करीब 9.44 बजे उड़ान भरी थी, लैंडिंग से पहले यह करीब 2 घंटे तक रुका रहा. लैंडिंग से पहले विमान ने कथित तौर पर ईंधन क्षमता को कम कर दिया. 

22 फरवरी को भी हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले 22 फरवरी को एअर इंडिया की अमेरिका से दिल्ली आने वाली फ्लाइट की स्वीडन के स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. फ्लाइट में 300 यात्री सवार थे. जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट संख्या AI106 ने अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी आने के बाद उसकी स्वीडन के स्टॉकहोम हवाई अड्डे पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. लैंडिंग से पहले एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया था. 

20 फरवरी को लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

Advertisement

बीते 20 फरवरी को हैदराबाद से चेन्नई से जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई थी. बम की सूचना के बाद आनन-फानन में जांच कराई गई थी. बताया जा रहा है कि बम निरोधक दस्ते को फ्लाइट में कोई भी बम नहीं मिला था, वहीं पुलिस ने बम की सूचना देने वाले व्यक्ति को हैदरबाद से गिरफ्तार कर लिया था.

 

Advertisement
Advertisement