एअर इंडिया के विमान ने मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन विमान को मिली बम की धमकी के बाद आनन-फानन में प्लेन को वापस मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा.
यह घटना आज सुबह 10.30 बजे के आसपास की है. एअर इंडिया के प्लेन ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन बीच रास्ते में विमान में बम रखे होने की धमकी मिली, जिसके बाद विमान को वापस मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा.
सूत्रों का कहना है कि विमान के शौचालय में एक नोट मिला, जिसमें कहा गया था कि प्लेन में बम रखा हुआ है. इस घटना के बाद एअर इंडिया ने बयान जारी कर पुष्टि की कि इस संबंध में सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया गया.
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि आज 10 मार्च को मुंबई-न्यूयॉर्क का संचालन करने वाली AI119 की फ्लाइट के दौरान संभावित खतरे का पता चला.आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा के हित में प्लेन को वापस मुंबई लैंड कराया गया. हमारी टीमें यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं. हमेशा की तरह एअर इंडिया यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है.
एयरलाइन ने कहा कि फ्लाइट को अब 11 मार्च सुबह पांच बजे के लिए रिशेड्यूल किया गया है. सभी यात्रियों के लिए तब तक के लिए खाने और ठहरने की सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. बता दें कि इस विमान में चालक दल के 19 सदस्यों सहति 322 लोग सवार थे.