scorecardresearch
 

'क्या मेरे बैग में बम है...' एयरपोर्ट पर CISF अफसर से बोला यात्री, अरेस्ट

केरल के कोच्चि हवाई हड्डे पर रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब चेकिंग के दौरान एक यात्री ने CISF जवानों से कहा कि क्या मेरे बैग में बम है? यात्री की इस टिप्पणी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

केरल के कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां रविवार सुबह एयर इंडिया के एक यात्री को एक्स-रे बैगेज इंस्पेक्शन सिस्टम (XBIS) चेकपॉइंट पर CISF के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया. यात्री को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उसने चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ अधिकारियों से कहा कि क्या मेरे बैग में बम है? 

Advertisement

CISF के अधिकारियों ने बताया कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम मनोज कुमार है और उसकी उम्र करीब 41 वर्ष है. व्यक्ति को एयर इंडिया की फ्लाइट से कोच्चि से मुंबई जाना था. व्यक्ति की इस टिप्पणी के बाद उसे फ्लाइट में नहीं बैठने दिया गया, बल्कि पुलिस को सौंप दिया गया.

यह भी पढ़ें: बिहार CM नीतीश कुमार के ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ATS ने दर्ज की FIR

चेकिंग के बाद पुलिस को सौंपा गया

कोच्चि हवाई अड्डे की तरफ से इस पूरे मामले को लेकर एक बयान भी जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि प्री-एम्बार्केशन सुरक्षा जांच के दौरान व्यक्ति ने सीआईएसएफ अधिकारी से कहा कि क्या मेरे बैग में कोई बम है?  व्यक्ति की इस टिप्पणी से अधिकारी के मन में तत्काल कई सवाल उत्पन्न हुए. जिसके बाद हवाई अड्डे की सुरक्षा टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बम निरोधक दस्ते को बुलाया. 

Advertisement

इसके बाद यात्री के बैग की जांच की गई. अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक जांच पूरी करने के बाद व्यक्ति को आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं, फ्लाइट को टाइम पर ही रवाना कर दिया गया.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement