scorecardresearch
 

Indians in Ukraine: यूक्रेन से भारतीयों को लाने का मिशन शुरू, पहली फ्लाइट रवाना

Russia Ukraine Conflict: रूस ने यूक्रेन पर बड़ा ऐलान किया है. पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के दो हिस्सों को अलग देश घोषित कर दिया है. युद्ध जैसे हालात के बीच भारतीयों को वहां से निकालने का मिशन शुरू हो गया है. सुबह ही फ्लाइट गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

यूक्रेन और रूस के बीच तनावपूर्ण स्थिति और भी बढ़ने की आशंका है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत ने यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

Advertisement

यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया (Air India) का विशेष विमान AI788 मंगलवार सुबह 7.40 बजे रवाना हो चुका है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का यह विमान रात 10 बजे यूक्रेन में फंसे भारतीय को लेकर दिल्ली पहुंचेगा.

इसके अलावा भारत की ओर से फरवरी में दो और उड़ानों का संचालन किया जाएगा. दूसरी फ्लाइट 24 फरवरी तो तीसरी 26 फरवरी को यूक्रेन के लिए उड़ान भरेगी.

भारतीय दूतावास पहले ही जारी कर चुका है एडवाइजरी

यूक्रेन और रूस के बीच गहराते संकट को देखते हुए कुछ दिन पहले ही भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर यूक्रेन में रहने वाले भारतीय छात्रों और नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहा था. दूतावास ने कहा था, 'यूक्रेन में स्थिति के संबंध में निरंतर उच्च स्तर के तनाव और अनिश्चितताओं को देखते हुए, सभी भारतीय नागरिक जिनका प्रवास आवश्यक नहीं समझा जाता है और सभी भारतीय छात्रों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है.'

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाई आपात बैठक

एक तरफ भारत अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के अभियान में जुट गया है तो दूसरी तरफ रूस के यूक्रेन के दो शहरों को स्वतंत्र घोषित किए जाने और सेना भेजने के आदेश के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में हिस्सा लेते हुए  संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने साफ कहा कि सैन्य कार्रवाई किसी के हक में नहीं है, बातचीत से ही मसला हल किया जाए. 

भारतीय की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि, रूसी संघ के साथ यूक्रेन की सीमा पर बढ़ता तनाव गहरी चिंता का विषय है. इन घटनाक्रमों में क्षेत्र की शांति और सुरक्षा खंडित होगी. उन्होंने कहा कि, 20,000 से अधिक भारतीय छात्र और नागरिक यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में रह रहे हैं. भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. 
 

Advertisement
Advertisement