scorecardresearch
 

मिडिल ईस्ट में तनाव, एअर इंडिया ने सस्पेंड की इजराइल के तेल अवीव से भारत आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स

ईरान और इजरायल में में बढ़ते तनाव के बीच एअर इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है. एयरलाइन ने इजराइल के तेल अवीव से आने-जाने वाली फ्लाइट्स आठ अगस्त तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दीं हैं. कंपनी ने कहा कि हमने मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों के मौजूदा हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया है.

Advertisement
X
एअर इंडिया फाइल फोटो
एअर इंडिया फाइल फोटो

एअर इंडिया ने मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के चलते इजरायल के तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.  एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उड़ान संचालन 8 अगस्त तक निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

बयान में कहा गया है, "मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों के मौजूदा हालातों को देखते हुए, हमने तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित संचालन को तत्काल प्रभाव से 08 अगस्त 2024 तक निलंबित कर दिया है."

एयरलाइन का बयान

बयान में कहा गया है, 'मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में चल रही स्थिति को देखते हुए, हमने 08 अगस्त 2024 तक तत्काल प्रभाव से तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित संचालन को निलंबित कर दिया है. हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं... हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे 24/7 संपर्क केंद्र पर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें.'

Advertisement

Official Air India statement

ये भी पढ़ें: हमास-इजरायल की जंग में ईरान कैसे बना अखाड़ा... हानिया के खात्मे के बाद अब मिडिल ईस्ट में क्या होगा?

एअर इंडिया हर सप्ताह दिल्ली से तेल अवीव के लिए चार उड़ानें संचालित करती है. अपनी वेबसाइट पर एक अन्य अपडेट में, एयर इंडिया ने कहा कि उसने परिचालन कारणों से 1 अगस्त को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली अपनी उड़ानें AI139 और तेल अवीव से दिल्ली जाने वाली अपनी उड़ानें AI140 को रद्द कर दिया है.

मिडिल-ईस्ट में बढ़ रहा है तनाव

आपको बता दें कि तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हनिया और इससे पहले हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर की हत्या के बाद इजरायल ने दुनिया भर में अपने राजनयिक मिशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है. दोनों देशों के बीच तनाव ने बाकी देशों के लिए भी चिंता बढ़ा दी है.

इस बीच लेबनान की राजधानी बेरुत स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से देश छोड़ने को कहा है. भारत के अलावा कई अन्य देशों ने भी अपने नागरिकों से लेबनान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. साथ ही अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने को कहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों से लेबनान की यात्रा न करने और जल्द से जल्द वहां से निकलने की सलाह दी है.

Advertisement

इन देशों ने जारी की एडवाइजरी

एडवाइजरी जारी करने वाले देशों में ब्रिटेन और अमेरिका भी शामिल हैं. 31 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया ने जो एडवाइजरी जारी की है, उसमें कहा गया, 'हम लगातार सलाह दे रहे हैं कि अस्थिर सुरक्षा स्थिति के और बिगड़ने के जोखिम के कारण ऑस्ट्रेलियाई लोग लेबनान की यात्रा न करें. लेबनान से ऑस्ट्रेलियाई लोगों को तुरंत निकल जाना चाहिए, कमर्शियल फ्लाइट उपलब्ध हैं. लेबनान में सुरक्षा स्थिति बहुत कम या बिना किसी सूचना के तेजी से बिगड़ सकती है.'

ये भी पढ़ें: ईरान ने मस्जिद पर लगाया लाल झंडा, क्या है मतलब? अरबी में लिखी ये बात

Live TV

Advertisement
Advertisement