scorecardresearch
 

अब पंजाब और हरियाणा की हवा भी खराब, पढ़ें- दिल्ली-NCR में सख्त प्रतिबंधों से केंद्र ने क्यों किया इनकार

पंजाब में शुक्रवार को पराली जलाने की 1551 घटनाएं सामने आईं. फसल कटाई के मौजूदा सीजन में पराली जलाने के कुल 12813 मामले सामने आए हैं. चंडीगढ़ में एक्यूआई का स्तर 189 रहा. 

Advertisement
X
कई राज्यों में प्रदूषण से बेहाल लोग
कई राज्यों में प्रदूषण से बेहाल लोग

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को चिंताजनक रही. इसे बेहद गंभीर श्रेणी में रखा गया है. लेकिन दिल्ली के पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति रही. हरियाणा और पंजाब के कुछ स्थानों पर वायु गुणवत्ता खराब रही.

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शुक्रवार शाम को जारी बयान के मुताबिक, हरियाणा के फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 460 रहा. इसके बाद हिसार में 456, सोनीपत में 455, जिंद में 447, फतेहाबाद में 432, रोहतक में 424, बहादुरगढ़ में 404, बल्लभगढ़ में 398, गुरुग्राम में 367, पलवल में 339, भिवानी में 313, कुरुक्षेत्र में 321, करनाल में 312 और अंबाला में 218 रही.

पंजाब के बठिंडा में एक्यूआई का स्तर 338, मंडी गोबिंदगढ़ में 277, अमृतसर में 248, खन्ना में 249, जालंधर में 268 और लुधियाना में 228 रही.

पंजाब में शुक्रवार को पराली जलाने की 1551 घटनाएं सामने आईं. फसल कटाई के मौजूदा सीजन में पराली जलाने के कुल 12813 मामले सामने आए हैं. चंडीगढ़ में एक्यूआई का स्तर 189 रहा. 

पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर डेटा के मुताबिक, पंजाब में शुक्रवार तक पराली जलाने की कुल 12,813 घटनाएं हुई हैं. बता दें कि हरियाणा और पंजाब में पराली जलाए जाने की घटनाओं को अक्टूबर और नवंबर में दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने के सबसे प्रमुख कारणों में से एक माना जाता है. 

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में प्रतिबंधों से केंद्र का इनकार

दिल्‍ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार ने GRAP-III के तहत सख्‍त उपायों को लागू करने से इनकार कर दिाय है. केंद्र का कहना है कि एक्यूआई में पहले से सुधार दिख रहा है. 

केंद्र सरकार ने कहा कि GRAP-III के तहत केवल एक दिन पहले कड़े उपाय लागू किए गए हैं. दिल्ली में एक्यूआई में पहले से सुधार दिख रहा है. 

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई के स्तर को अच्छा माना जाता है. 51 से 100 के बीच के स्तर को संतोषजनक, 101 और 200 के बीच के स्तर को सामान्य, 201 से 300 के बीच के स्तर को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच के स्तर को बेहद गंभीर माना जाता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement