scorecardresearch
 

'यह पारिवारिक लड़ाई कैसे है...', बारामती सीट पर भाभी सुनेत्रा के साथ टक्कर पर बोलीं सुप्रिया सुले

अजित पवार की पत्नी सुमित्रा पवार के लोकसभा चुनाव में बारामती से चुनाव लड़ने की संभावना की अटकलें तब तेज हो गईं जब निर्वाचन क्षेत्र में दंपति का पोस्टर एक गाड़ी पर देखा गया. अजित पवार ने सुप्रिया सुले के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का भी संकेत दिया था. अजीत पवार के गुट को हाल ही में चुनाव आयोग के फैसले के बाद वैधता मिली कि उनके नेतृत्व वाली पार्टी ही "असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी" है.

Advertisement
X
Supriya Sule
Supriya Sule

लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार को उन अटकलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की कि उनके चचेरे भाई और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी को बारामती सीट से उनके खिलाफ मैदान में उतारा जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह "पारिवारिक लड़ाई" नहीं होगी.

Advertisement

'लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है'
एएनआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सुले ने कहा, "यह पारिवारिक लड़ाई कैसे हो सकती है? लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है. मैंने कल भी कहा था कि अगर उनके पास मेरे जैसा मजबूत उम्मीदवार है, तो मैं उस उम्मीदवार से बात करने के लिए तैयार हूं.". वे जो भी विषय, समय या स्थान तय करेंगे, मैं बैठकर चर्चा करने के लिए तैयार हूं.''

बारामती से चुनाव लड़ सकती हैं सुनेत्रा
अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के लोकसभा चुनाव में बारामती से चुनाव लड़ने की संभावना की अटकलें तब तेज हो गईं जब निर्वाचन क्षेत्र में दंपति का पोस्टर एक गाड़ी पर देखा गया. अजित पवार ने सुप्रिया सुले के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का भी संकेत दिया था. अजीत पवार के गुट को हाल ही में चुनाव आयोग के फैसले के बाद वैधता मिली कि उनके नेतृत्व वाली पार्टी ही "असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी" है.

Advertisement

पवार परिवार का गढ़ रही है बारामती सीट
बारामती सीट पांच दशकों से अधिक समय से पवार परिवार और सुप्रिया सुले का गढ़ रही है. सुले ने 2009 से लगातार तीन बार निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. शरद पवार ने 1984, 1996, 1998, 1999 और 2004 में बारामती से लोकसभा चुनाव जीता. उन्होंने एक ही निर्वाचन क्षेत्र से कई बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी जीता.

'परिवार को राजनीति में न घसीटें'
सुनेत्रा पवार के साथ संभावित लड़ाई के बारे में पूछे जाने पर सुप्रिया सुले ने कहा, "इसका परिवार से क्या लेना-देना है? आप मेरे परिवार को राजनीति में क्यों घसीट रहे हैं? मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि मेरे परिवार को इसमें न घसीटें. मेरा परिवार बहुत बड़ा है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. यह वैचारिक आधार पर लड़ाई होगी. उन्होंने कोई वैचारिक स्पष्टता नहीं बनाई है. भाभी को इसमें क्यों लाएं? उन्हें इस सब से क्या लेना-देना है?"

जानिए कौन हैं सुनेत्रा पवार
सुनेत्रा पवार बारामती में अपने सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती हैं और एक एनजीओ, एनवायर्नमेंटल फोरम ऑफ इंडिया चलाती हैं. वह पूर्व मंत्री और कभी शरद पवार के सबसे करीबी सहयोगी रहे पदमसिंह पाटिल की बहन हैं. वह लोकप्रिय शैक्षणिक संस्थान विद्या प्रतिष्ठान की ट्रस्टी के रूप में भी काम करती हैं. सुनेत्रा पवार 2011 से फ्रांस में वर्ल्ड एंटरप्रेन्योरशिप फोरम के थिंक टैंक का भी हिस्सा रही हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement