scorecardresearch
 

नूपुर पर वीडियो जारी करने वाला अजमेर दरगाह का खादिम है हिस्ट्रीशीटर, दर्ज हैं 13 केस

नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ वीडियो बनाने वाला अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती हिस्ट्रीशीटर है. उसपर अलग-अलग थानों में 13 मामले दर्ज हैं.

Advertisement
X
अजमेर शरीफ के खादिम सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा पर विवादित टिप्पणी की थी
अजमेर शरीफ के खादिम सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा पर विवादित टिप्पणी की थी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अजमेर दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती अरेस्ट
  • भड़काऊ वीडियो कन्हैयालाल के मर्डर से पहले बनाया गया था

नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार किया जा चुका है. खादिम सलमान चिश्ती के अरेस्ट होने के बाद उनसे जुड़े राज भी खुलते जा रहे हैं. पुलिस को शक है कि उसने नशे में वह बयान दिया था. इतना ही नहीं, यह भी सामने आया है कि सलमान चिश्ती हिस्ट्रीशीटर है. मतलब अपराध से जुड़ी गतिविधियों में पहले भी उसका नाम आ चुका है. उसपर कुछ 13 मामले दर्ज हैं.

Advertisement

अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर कई गई टिप्पणी का जिक्र किया था. इसपर बोलते हुए सलमान चिश्ती ने कहा था कि नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को मैं अपना घर इनाम में दूंगा. यह वीडियो वायरल हो गया था.

अब मंगलवार रात को खादिम को अरेस्ट कर लिया गया. अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने सलमान चिश्ती के पकड़े जाने की जानकारी दी थी. विकास सांगवान ने यह भी कहा कि वीडियो में जैसा प्रतीत हो रहा है उससे लग रहा है कि सलमान ने कुछ नशा किया था. यह हिस्ट्रीशीटर भी रहे है, जिसके खिलाफ पूरे 13 मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने यह भी बताया कि भड़काऊ वीडियो 28 जून से पहले, मतलब उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल के मर्डर से पहले शूट की गई थी. लेकिन बाद में यह वायरल हुई.

Advertisement

वीडियो में खादिम ने क्या कहा?

करीब दो मिनट पचास सेकंड के इस विडियो में अपनी धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए सलमान चिश्ती खुलेआम नूपुर शर्मा को कत्ल किये जाने की धमकी दे रहा है.

वीडियो में सलमान चिश्ती कहता है, 'वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह बोलता नहीं, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, ये वादा करता है सलमान.'

Advertisement
Advertisement