
राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है, जो दिल्ली से अजमेर के बीच चलती है. यह ट्रेन 5 घंटे 15 मिनट का समय लेती है, लेकिन इस रूट पर अजमेर शताब्दी पहले से ही चल रही है, जो एक एक्सप्रेस ट्रेन है. आइए इन दोनों ट्रेनों का एक तुलनात्मक अध्ययन करते हैं और जानते हैं कि इस रूट पर यात्रा करने वालों के लिए कौन सी ट्रेन बेहतर है.
वंदे भारत की हफ्ते में 6 दिन सेवा
वंदे भारत सुपरफास्ट रेल सेवा के तहत गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलती है. ये ट्रेन दिल्ली से अजमेर के बीच चलती है. जो जयपुर से होकर गुजरती है. वंदे भारत ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव स्टेशन पर रुकती है.
वंदे भारत का समय
गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेवा दिल्ली कैंट से शाम 6.40 बजे रवाना होकर 6.51 बजे गुड़गांव, अलवर में शाम 8.17 बजे होते हुए 11.05 बजे तक़ जयपुर जंक्शन पहुंचती है. इसके बाद जयपुर से रात 11.10 बजे रवाना होकर रात 11.55 बजे अजमेर पहुंच जाती है. ये दिल्ली से अजमेर के बीच 5 घंटे 15 मिनट का समय लेती है.
वंदे भारत का किराया
वंदे भारत में एसी चेयर कार से (CC) दिल्ली से अजमेर जाने के लिए आपको 1250 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें 308 केटरिंग चार्ज भी हैं. वहीं एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC) में यात्रा करने के लिए आपको 2270 रुपये देने होंगे. इसमें 369 रुपये केटरिंग चार्ज हैं. अगर आप यात्रा में खाने को शामिल नहीं करना चाहते तो आपके टिकट से केटरिंग चार्ज हटाए जा सकते हैं.
सातों दिन चलती है अजमेर शताब्दी
अजमेर शताब्दी गाड़ी संख्या 12015 नई दिल्ली-अजमेर के बीच हफ्ते में सातों दिन चलती है. ये ट्रेन नई दिल्ली से अजमेर के बीच चलती है. जो जयपुर से होकर गुजरती है. अजमेर शताब्दी दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई जंक्शन, गांधीनगर, जयपुर, किशनगढ़ पर रुकते हुए अजमेर पहुंचेगी.
अजमेर शताब्दी का समय
गाड़ी संख्या 12015 नई दिल्ली से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर 6.40 बजे दिल्ली कैंट, 6.58 पर गुड़गांव, 7.47 पर रेवाड़ी, 8.47 पर अलवर, 9.33 बजे बांदीकुई जंक्शन, 10.27 पर गांधीनगर, 10.50 पर जयपुर, 12.09 पर किशनगढ़ होते हुए 12.55 पर अजमेर पहुंचेगी.
अजमेर शताब्दी का किराया
अजमेर शताब्दी में एसी चेयर कार से (CC) दिल्ली से अजमेर जाने के लिए आपको 1100 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें 125 केटरिंग चार्ज भी हैं. वहीं एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC) में यात्रा करने के लिए आपको 1715 रुपये देने होंगे. इसमें 175 रुपये केटरिंग चार्ज हैं. अगर आप यात्रा में खाने को शामिल नहीं करना चाहते तो आपके टिकट से केटरिंग चार्ज हटाए जा सकते हैं.
तुलना
यानी वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली से अजमेर के बीच यात्रा करने के लिए आपको 5 घंटे 15 मिनट का समय लगेगा और एसी चेयर कार से 1250 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2270 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अजमेर शताब्दी से दिल्ली से अजमेर के बीच यात्रा करने में आपको 6 घंटे 45 मिनट का समय लगेगा और एसी चेयर कार से 1100 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 1715 रुपये खर्च करने होंगे.