कृषि कानूनों को पास हुए एक साल पूरा हो रहा है, इस बीच अकाली दल की ओर से आज विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी वजह से हरियाणा से दिल्ली आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. राजधानी की सीमाएं सील होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है, अलग-अलग इलाकों में भीषण जाम लगा है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बहादुरगढ़ के झाड़ौदा बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की है. इसके अलावा निजामपुर बॉर्डर, सिद्दीपुर गांव समेत अन्य सभी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है.
Delhi: Vehicular movement affected at Jhandewalan-Panchkuian road ahead of a protest led by Shiromani Akali Dal in the national capital pic.twitter.com/1lTcLK22OX
— ANI (@ANI) September 17, 2021
अकाली दल ने पंजाब से ही अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया था और हरियाणा से होते हुए दिल्ली में आने की कोशिश थी. कई जगह पर अकाली दल के समर्थकों ने बैरिकेडिंग को हटाने की कोशिश की. कृषि कानून के पास होने का एक साल पूरा होने पर अकाली दल ने काला दिवस मनाने का ऐलान किया था.
Delhi | Few people have gathered here for protest which is being organised by Shiromani Akali Dal. We are in talks with their leaders & have clearly informed that there is no permission to hold a protest: Deepak Yadav, DCP, *New Delhi dist
— ANI (@ANI) September 17, 2021
Visuals from near Gurudwara Rakab Ganj pic.twitter.com/zBDX5m8gEe
अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और अन्य सभी नेता भी इस वक्त दिल्ली में ही हैं. यहां गुरुद्वारा रकाबगंज में अकाली दल की बैठक हो रही है, जिसमें प्रदर्शन को लेकर रणनीति बन रही है. गुरुद्वारे के बाहर भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल तीन कृषि कानून पास किए गए थे. इसी के बाद से इनका विरोध हो रहा है. बड़ी संख्या में किसान संगठनों द्वारा पहले ही दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डेरा जमाया हुआ है. पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में वहां भी ये मसला लगातार हावी हो रहा है.