कृषि कानून को पास हुए एक साल पूरा हुआ है और इसके विरोध में शुक्रवार को अकाली दल द्वारा राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया गया. अकाली दल के सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल समेत अन्य तमाम नेताओं और कार्यकर्याओं ने प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने इस दौरान सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल समेत कुल 11 नेताओं को हिरासत में लिया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बिना इजाजत के संसद तक मार्च निकालने के आरोप में इन्हें हिरासत में लिया गया है. अकाली दल के प्रदर्शन के कारण हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर लंबा जाम लगा था, इसके अलावा भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाम था.
ਨਾ ਰੁਕਾਂਗੇ, ਨਾ ਝੁਕਾਂਗੇ! ਕੇਂਦਰ ਚਾਹੇ ਕਦਮਾਂ ਨੂੰ ਰੋਕੇ, ਕਿਸਾਨੀ ਹੱਕਾਂ ਦੀ ਰਾਖੀ ਲਈ ਦ੍ਰਿੜਤਾ ਨਾਲ ਡਟਾਂਗੇ। ਖ਼ਾਤਿਰ ਕਿਸਾਨੀ, ਡਟੇ ਅਕਾਲੀ#KhatirKisaniDatteAkali @officeofssbadal @HarsimratBadal_ pic.twitter.com/1xgDpS1AnT
— Shiromani Akali Dal (@Akali_Dal_) September 17, 2021
कांग्रेस पर बरसे सुखबीर बादल
दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान सुखबीर बादल ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. सुखबीर बादल ने कहा कि कृषि कानूनों को सबसे पहले मनमोहन सिंह की सरकार ही लाई थी. जब संसद ने विरोध किया था, तब उन्हें वापस लेना पड़ा था. अब पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार भी इन कानूनों को लेकर आई थी. हमने विरोध किया तो भी उन्होंने कोई बदलाव नहीं किया.
सुखबीर बादल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जब मुख्यमंत्रियों की कमेटी बनाई तब पंजाब के सीएम ने स्टैंड क्यों नहीं लिया. कांग्रेस ने पूरी तरह के कृषि कानूनों का विरोध नहीं किया है. अकाली दल ने हर रोज कृषि कानून का विरोध किया, लेकिन कांग्रेस चुप बैठी रही. आम आदमी पार्टी लगातार विरोध का दिखावा कर रही है, अपने यहां उन्होंने कानून लागू कर दिए हैं.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों को संसद में पास हुए एक साल हो गया है. अकाली दल ने पिछले साल कानून पास होने पर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा भी दे दिया था. शुक्रवार को पार्टी ने इसका एक साल पूरा होने पर विरोध किया.