scorecardresearch
 

Akasa Air के विमान का सामने आया फर्स्ट लुक, कंपनी ने ट्वीट की तस्वीर

अकासा एयर के विमान फर्स्ट लुक सामने आया है. कंपनी ने बोइंग के अमेरिका स्थित फैसिलिटी सेंटर में बनकर तैयार विमान की कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं.

Advertisement
X
अकासा एयर ने ट्वीट कीं तस्वीरें
अकासा एयर ने ट्वीट कीं तस्वीरें
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जुलाई से उड़ानें शुरू करने की तैयारी में अकासा एयर
  • अकासा एयर ने बोइंग से खरीदा है 737 मैक्स विमान

देश की सबसे नई एयरलाइंस अकासा एयर (Akasa Air) जल्द ही व्यावसायिक उड़ानें शुरू करने की तैयारी में है. अकासा एयर जुलाई महीने से भारत में अपनी उड़ानें शुरू कर सकती है. इस एयरलाइंस के विमान बोइंग की प्रोडक्शन फैसिलिटी में तैयार हो रहे हैं. अमेरिका के पोर्टलैंड स्थित बोइंग की प्रोडक्शन फैसिलिटी में तैयार हो रहे अकासा एयर के विमान की तस्वीर सामने आई है.

Advertisement

अकासा एयर ने अपने विमान का फर्स्ट लुक जारी किया है. कंपनी ने बोइंग कंपनी की प्रोडक्शन फैसिलिटी में तैयार हो रहे विमान की पहली तस्वीर जारी की है. एयरलाइंस की ओर से विमान की तस्वीर ट्वीट की गई है. एयरलाइंस ने दो तस्वीरें ट्वीट की हैं. एक तस्वीर में पूरा विमान नजर आ रहा है. जबकि दूसरी तस्वीर में विमान के पंख और पिछला हिस्सा नजर आ रहे हैं.

सामने आया फर्स्ट लुक
सामने आया फर्स्ट लुक

बताया जाता है कि बोइंग कंपनी की ओर से बनाया गया ये विमान डिलीवरी के लिए तैयार है. गौरतलब है कि अकासा एयर ने पिछले दिनों ये जानकारी दी थी कि बोइंग कंपनी विमानों की पहली खेप तय समय पर सौंप देगी. अकासा एयर ने कहा था कि ये विमान जून महीने के मध्य तक भारत लाए जाएंगे और व्यावसायिक उड़ानें जुलाई महीने से शुरू कर दी जाएंगी.

Advertisement

अकासा एयर की योजना मार्च 2023 तक भारत के आसमान में 18 विमान उतारने की है जो देश के अलग-अलग रूट पर उड़ान भरेंगे. कंपनी का फोकस मेट्रो के साथ ही टीयर-2 और टीयर-3 कैटेगरी के शहरों के लिए उड़ानों पर है. अकासा एयर के बेड़े में अल्ट्रा मॉडर्न नए 737 मैक्स विमान शामिल होंगे. ये विमान फ्यूल एफिसिएंट CFM लीप बी इंजन से लैस होंगे.

जुलाई से उड़ानें शुरू करेगी अकासा एयर
जुलाई से उड़ानें शुरू करेगी अकासा एयर

अकासा एयर का दावा है उसके विमानों में उच्च प्रेषण विश्वसनीयता और बेहतर यात्री अनुभव मिलेगा. इससे घरेलू बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. गौरतलब है कि भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और आबादी के कारण व्यावसायिक उड़ानों की मांग में भी इजाफा हो रहा है. इस तरह के अनुमान जताए जा रहे हैं कि अगले 20 साल में भारत के लिए करीब 1000 नए विमानों की जरूरत होगी.

 

Advertisement
Advertisement