अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर, डॉ. अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण के समर्थन में उतरी हैं. मेरठ में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय में पहुंची डॉ. पूजा शकुल ने कहा कि कालीचरण को अनैतिक तरीके से गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कालीचरण की तत्काल जमानत की मांग की है. शारदा रोड पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय में नाथूराम गोडसे और बाबा आप्टे के दर्शन करने आई हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. पूजा ने कहा कि हिंदू ध्रुवीकरण जरूरी है, हमारे मुखिया वीर सावरकर हैं, राजनीति का हिंदूकरण वोटों के ध्रुवीकरण की आवश्यकता है.
'जो सत्य कालीचरण ने रखा है उसे महासभा भी रखती है'
डॉ. पूजा ने कहा कि कालीचरण को अनैतिक तरीके से गिरफ्तार किया गया है. हम इस मर्यादाविहीन शब्दों की आलोचना करते हैं, मगर जो सत्य कालीचरण ने रखा है उसे महासभा भी रखती आ रही है, ऐसे में उनको गिरफ्तार करना संवैधानिक अधिकारों का गलत प्रयोग है, उन्हें तत्काल जमानत दी जाए. अखिल भारत हिंदू महासभा की सचिव पूजा ने कहा कि नाथूराम गोडसे ने पूर्व में एक राक्षस का वध किया था, अब नए राक्षसों का वध करने का समय है. पूजा ने कहा कि 2022 के चुनाव में हिंदू एकजुटता का परिचय देकर हिंदू सम्राट को जिताएं.
उन्होंने कहा कि संत होने के नाते प्रियंका गांधी को हमारा आशीर्वाद है. लेकिन मैं कहूंगी कि प्रियंका गांधी ने भारत में जन्म लिया है सनातनार्थ आ जाओ. प्रियंका ने जिस भी कोख से जन्म लिया माटी हिंदुस्तान की है, हिंदुस्तान की मिट्टी से तिलक करते हुए हम उन्हें गले लगा लेंगे, अब हिंदूओं की राजनीति पर आ जाएं, तभी उनका कल्याण संभव है. उन्होंने बताया कि आगामी 22, 23 जनवरी को अलीगढ़ में धर्मसंसद की जाएगी. वतर्मान परिप्रेक्ष्य में संतों की भूमिका पर बात करने के लिए यह धर्मसंसद होगी.
'गांधीवाद से देश का भला नहीं हो सकता, यहां गोडसेवाद जरूरी'
इधर, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता और जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश से गांधीवाद का सफाया हो रहा है. गांधीवाद से देश का भला नहीं हो सकता, यहां गोडसेवाद जरूरी है. वही अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि देश में गोडसे को मानने वालों को सरकार फांसी देगी तो हम फांसी खा लेंगे. उन्होंने कहा गोडसे हमारे हीरो थे, हीरो हैं और हीरो रहेंगे.