प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार चुनाव जीतने के दावे पर विपक्ष भड़क गया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल और फारूक अब्दुल्ला ने पीएम के इस बयान पर पलटवार भी किया है. बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि तीसरी बार पीएम बनना इतना आसान नहीं है. वे नींद में हैं. वहीं, अखिलेश यादव ने कहा, क्या अर्थव्यवस्था में 1 नंबर पर पहुंचने से देश में नारियों और बेटियों का ये सम्मान होगा?
क्या कहा पीएम मोदी ने?
पीएम मोदी बुधवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में नए इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था, ''मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा, ये मोदी की गारंटी है.'' पीएम ने कहा, हमारे पहले कार्यकाल की शुरुआत में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 10वें स्थान पर था. दूसरे कार्यकाल में आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर मैं देश को ये भी विश्वास दिलाऊंगा कि तीसरे कार्यकाल में दुनिया की पहली तीन अर्थव्यवस्थाओं में एक नाम भारत का होगा.''
तीसरी बार पीएम बनना आसान नहीं-अजमल
बदरुद्दीन अजमल ने कहा, तीसरी बार पीएम बनना इतना आसान नहीं है. वे तीसरी बार पीएम नहीं बनेंगे. वे नींद में है , जागेंगे तो पता चलेगा कि सच्चाई क्या है. इसलिए वे बौखलाए हुए हैं. वहीं, जब फारूक अब्दुल्ला से पूछा गया कि पीएम मोदी ने कहा है कि वे तीसरे कार्यकाल में वापस आ रहे हैं और देश को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. इस पर उन्होंने कहा, भारत तीसरी नहीं पहली अर्थव्यवस्था बनेगा.
अविश्वास प्रस्ताव पर INDIA गठबंधन को विपक्ष से लगा पहला झटका, ये पार्टी विरोध में हुई खड़ी
अखिलेश ने मणिपुर की हिंसा पर घेरा
अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा की तरफ से ये बात आ रही है कि अर्थव्यवस्था में हम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. क्या अर्थव्यवस्था में 1 नंबर पर पहुंचने से देश में नारियों और बेटियों का ये सम्मान होगा? मणिपुर की घटना ने सबको बात करने के लिए मजबूर किया है, इसके लिए सदन से बेहतर कौन सी जगह है?...वहां क्या-क्या हो रहा है सब सरकार को पता होगा, अगर सब पता होते हुए सरकार ने सब देखा है तो सरकार को सत्ता में नहीं रहना चाहिए.
उन्होंने मोदी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा, कोई भी टर्म आ जाए, क्या बेटियों को नंगा घुमाया जाएगा? देश की दो तिहाई जनता इन्हें हटाना चाहती है इसलिए इतनी घबराहट है.