scorecardresearch
 

'केशव मौर्य मोहरा हैं, दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड हैं...', अखिलेश ने कसा तंज, यूपी डिप्टी CM ने किया पलटवार

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "केशव प्रसाद मौर्य, दिल्ली का मोहरा बन गए हैं. वो दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड बन गए हैं. क्या सरकार ऐसे चलेगी? दिल्ली वाले किसी से मिलते हैं, तो अब लखनऊ वाले भी लोगों से मिलने लगे हैं.

Advertisement
X
अखिलेश यादव और केशव मौर्य (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव और केशव मौर्य (फाइल फोटो)

पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सियासी गलियारों से तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है. सुर्खियों सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी की यूपी यूनिट है. उत्तर प्रदेश की सियासी उठापटक पर विपक्षी दलों के लीडर्स भी चुटकी लेना शुरू कर दिए हैं. अखिलेश यादव ने तो केशव प्रसाद को दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड तक कह दिया. वहीं, समाजवादी पार्टी के एक सांसद ने खुला ऑफर भी दे दिया है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "केशव प्रसाद मौर्य, दिल्ली का मोहरा बन गए हैं. वो दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड बन गए हैं. क्या सरकार ऐसे चलेगी? दिल्ली वाले किसी से मिलते हैं, तो अब लखनऊ वाले भी लोगों से मिलने लगे हैं. वहीं, शिवपाल यादव ने कहा कि अभी भी समाजवादी पार्टी की तरफ से ऑफर है और सरकार गिरेगी इंतजार करिए.

'हमारा ऑफर सार्वजनिक...'

समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, "100 लाओ, सरकार बनाओ. मॉनसून ऑफर अभी भी जारी है. हमारा ऑफर सार्वजनिक है. बीजेपी से जो लाए, वो सरकार बनाए. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये बात जिम्मेदारी से कही है."

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर केशव प्रसाद मौर्य क्या जताना चाहते हैं?

'नीचे से ऊपर तक सिर्फ भ्रष्टाचार...'

एसपी सासंद राम गोपाल यादव ने बीजेपी के इंटर्नल पॉलिटिक्स पर बयान देते हुए कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है. हालांकि, प्रशासन पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. जब भ्रष्टाचारी सरकार होगी, तभी अधिकारी आरोप लगाए जाते हैं. नीचे से ऊपर तक सिर्फ भ्रष्टाचार है और कुछ नहीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: योगी के विभाग को केशव प्रसाद का खत, CM से क्या ब्यौरा मांग लिया? देखें शंखनाद

अखिलेश के तंज पर केशव का पलटवार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के द्वारा किए गए तंज पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव बीजेपी को लेकर गलतफहमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह एसपी को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें. बीजेपी 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा और खिलता रहेगा."

ये पहली बार नहीं है, जब अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. इससे पहले भी पिछले दिनों बयानबाजी का एक दौर देखा जा गया था. 

पहले भी हो चुकी है जुबानी जंग

हाल ही में उत्तर प्रदेश में चल रही तमाम सियासी अटकलों के बीच अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मानसून ऑफर दिया था. इसमें उन्होंने कहा था, "100 लाओ और सरकार बनाओ." 

अखिलेश के इस ऑफर पर भी केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पलटवार किया था. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा था, 'मानसून ऑफर को 2027 में  जनता और कार्यकर्ता फिर 47 पर समेटेंगे. एक डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य खतरे में है. वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, लेकिन पूरा नहीं हो सकता. 2027 में 2017 दोहराएंगे और फिर कमल की सरकार बनाएंगे.'

Live TV

Advertisement
Advertisement