कोरोना वायरस संकट के बीच बीते दिनों करवाई गई NEET परीक्षा का विपक्ष ने जमकर विरोध किया था. इस बीच बिहार के पटना से NEET की परीक्षा देकर घर वापस लौटी छात्रा की कोरोना से मौत हो गई. बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस बारे में ट्वीट किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि NEET परीक्षा देने से संक्रमित हुई बिहार की छात्रा की मृत्यु बेहद दर्दनाक है. भाजपा सरकार के हठधर्मी अंहकार ने आखिरकार एक मां-बाप का आंगन सूना कर दिया. परिवार भी संक्रमित है. अब भाजपाइयों को समझ आया होगा कि जनता विरोध में क्यों थी. दुखद!
NEET परीक्षा देने से संक्रमित हुई बिहार की छात्रा की मृत्यु बेहद दर्दनाक है. भाजपा सरकार के हठधर्मी अंहकार ने आख़िरकार एक माँ-बाप का आँगन सूना कर दिया. परिवार भी संक्रमित है. अब भाजपाइयों को समझ आया होगा कि जनता विरोध में क्यों थी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 23, 2020
दुखद!#NEET#StudentLivesMatter#NoMoreBJP
स्थानीय अखबार के मुताबिक, पटना में कुछ दिनों पहले NEET की परीक्षा देकर छात्रा अपने घर सकरा लौटी थी. लेकिन उस दिन के बाद से ही उसकी तबीयत खराब थी, जिसके बाद उसकी जांच करवाई गई. छात्रा के अलावा परिवार के दो अन्य सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया.
कुछ दिनों के इलाज के बाद पटना के SKMCH अस्पताल में सोमवार की शाम को छात्रा ने दम तोड़ दिया. जबकि परिवार के अन्य सदस्य अभी भी कोरोना से पीड़ित हैं.
गौरतलब है कि NEET परीक्षाओं को लेकर विपक्ष और छात्रों की ओर से काफी विरोध किया गया था. हालांकि, केंद्र ने इसके बावजूद परीक्षाओं को करवाया और देश के अलग-अलग हिस्सों में लाखों छात्रों ने नियमों का पालन करते हुए परीक्षा दी.