scorecardresearch
 

आज भी सोने की चिड़िया है भारत, घरों में जितना सोना, उतना अमेरिका-चीन जैसे 8 देशों के बैंक के पास भी नहीं

अनुमान के मुताबिक, भारतीय महिलाओं के पास 22,500 टन सोना है. इतना सोना अमेरिका, चीन, रूस जैसे 8 देशों के केंद्रीय बैंकों के पास भी नहीं है. 2021 में भारत में 797 टन सोना खरीदा गया था.

Advertisement
X
भारत में पिछले साल 797 टन से ज्यादा सोना खरीदा गया. (फाइल फोटो-PTI)
भारत में पिछले साल 797 टन से ज्यादा सोना खरीदा गया. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 107 लाख करोड़ का सोना भारतीय महिलाओं के पास
  • अमेरिका के केंद्रीय बैंक के पास 8,133 टन गोल्ड रिजर्व

भारत को एक जमाने में सोने की चिड़िया कहा जाता था. ऐसा कहने की कई वजहें भी हैं. कहा जाता है कि 1739 में पर्शिया (अब ईरान) के शासक नादिर शाह ने दिल्ली पर हमला किया और यहां से इतना सोना लूटा कि तीन साल तक वहां किसी को टैक्स देने की जरूरत नहीं पड़ी. इतना ही नहीं, मुगल शासक शाहजहां ने भी अपने लिए एक सिंहासन बनवाया था. बताया जाता है कि ये पूरा ठोस सोने से बना था. इसे 'तख्त-ए-ताऊस' कहा जाता था. ब्रिटेन भी भारत से बहुत ज्यादा सोना लूटकर ले गए थे. 

Advertisement

बहरहाल, आज अक्षय तृतीया है और इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. भारत में सोने का उत्पादन बहुत कम होता है, लेकिन चीन के बाद सबसे ज्यादा मांग यहीं है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, 2021 में भारत में सोने की मांग 797.3 टन थी. जबकि, 2020 में 446.4 टन थी. यानी, 2021 में हर दिन हजार करोड़ रुपये के सोने की मांग थी. 

एक अनुमान के मुताबिक, भारतीय महिलाओं के पास 22,500 टन सोना है. इसकी कीमत 1.4 ट्रिलियन डॉलर यानी 107 लाख करोड़ रुपये के आसपास बैठती है. ये कीमत भारत की जीडीपी का 45% है. 2021-22 में भारत की जीडीपी 232.15 लाख करोड़ रुपये थी. 

अमेरिका के पास भी नहीं इतना सोना

भारतीय महिलाओं के पास जितना सोना है, उतना सोना तो अमेरिका, जर्मनी और चीन समेत 8 देशों के केंद्रीय बैंक के पास भी नहीं है. अमेरिका के केंद्रीय बैंक के पास सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, अमेरिका के केंद्रीय बैंक के पास 8,133.47 टन गोल्ड रिजर्व है. दूसरे नंबर पर जर्मनी है, जिसके पास 3,358.50 टन सोना है. रूस के पास 2,301.64 टन और चीन के पास 1,948.31 टन गोल्ड रिजर्व है. भारत में आरबीआई के पास 760.40 टन सोने का भंडार है. 

Advertisement

चीन के बाद सोने की सबसे ज्यादा मांग भारत में

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का डेटा बताता है कि भारत में सोने की मांग फिर से बढ़ने लगी है. पिछले कुछ सालों से भारत में सोने की मांग में गिरावट आ रही थी. 

कोरोना के दौर में 2020 में सोने की मांग सबसे कम रही थी. उस साल 446 टन सोना खरीदा गया. हालांकि, 2021 में फिर इसमें तेजी आई और इस साल 797 टन से ज्यादा सोना खरीदा गया.

भारत में सोने का उत्पादन बहुत कम होता है. 2020 में भारत में सिर्फ 1.6 टन सोने का उत्पादन हुआ था. अपनी जरूरत का ज्यादातर सोना भारत आयात करता है. 2020-21 में भारत ने 651.24 टन सोना आयात किया था. चीन के बाद सोने की सबसे ज्यादा मांग भारत में है. चीन में 2021 में 960 टन से ज्यादा सोने की मांग रही थी.

 

Advertisement
Advertisement