Akshay Tritiya 2022: देशभर में आज अक्षय तृतीय का त्योहार मनाया जा रहा है. हर साल बैसाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीय तारीख को अक्षय तृतीया का पर्व आता है. इस दिन लोग जमकर नई चीजों की खरीदारी करते हैं. माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना काफी फलदायक होता है. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आप अपने करीबियों को खास मैसेज भेज सकते हैं. पढ़ें मैसेजेस...
Akshay Tritiya 2022 Wishes, Messages, Quotes, SMS, Images in hindi
> कामयाबी कदम चूमती रहे,
खुशियां आस-पास घूमती रहें।
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार।
Happy Akshaya Tritiya 2022
> इस अक्षय तृतीया पर,
आपको हर वो खुशी मिले,
जिसकी आपने इच्छा की है,
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं
> आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी का वास हो
संकटों का नाश हो
शांति का वास हो
> दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार।
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy Akshaya Tritiya 2022
> हर काम पूरा हो,
कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो लक्ष्मी का आगमन ,
अक्षय तृतीया की बहुत-बहुत शुभकामनाएं