scorecardresearch
 

कोझिकोड में जिस ट्रेन में शाहरुख ने लगाई थी आग, कन्नूर में रेलवे स्टेशन पर फिर बनी शिकार, एक कोच जलकर खाक

केरल के कोझिकोड में जिस ट्रेन में शाहरुख सैफी ने ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगाई थी, वह एक बार फिर शिकार बनी है. कन्नूर में देर रात जब ट्रेन खड़ी हुई थी, उसमें भीषण आग लग गई, जिसमें एक कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

Advertisement
X
कन्नूर में ट्रेन में लगी आग
कन्नूर में ट्रेन में लगी आग

केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में आग लग गई. गुरुवार की सुबह जब ट्रेन कन्नूर स्टेशन पर खड़ी हुई थी, उसी समय ये घटना हुई. ट्रेन का पूरा एक कम्पार्टमेंट आग में जलकर पूरी तरह खाक हो गया. राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है.    

Advertisement

यह ट्रेन (16307) अल्लेप्पी से 31 मई की रात 11 बजकर 7 मिनट पर कन्नूर पहुंच गई थी. उसके बाद खाली डिब्बों को एक जून की रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर खड़ा कर दिया गया. रात करीब एक बजकर 25 मिनट पर ट्रेन के तीसरे कोच में आग की जानकारी मिली. एक बजकर 27 मिनट पर स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी गई. अगले आठ मिनट में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.  

 

अधिकारियों ने घटना पर क्या कहा?

इस घटना को लेकर एडीआरएम ने बताया कि किसी शातिर ने ट्रेन में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया है. ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर की शिकायत पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है. फोरेंसिक टीम सुबह नौ बजे साइट का दौरा करेगी.  

Advertisement

असिस्टेंट डिविजनल रेलवे मैनेजर जाकिर हुसैन ने कहा कि इस मामले को पुलिस को सौंप दिया गया है. वह इसकी जांच करेगी. अभी हम और कुछ नहीं कह सकते. सभी टीमों को जांच करने और निर्णय लेने दें. यह आपका संदेह है कि आग लगी या किसी ने डिब्बे को जला दिया. यह जांच के बाद तय होगा. मैंने पुलिस को रिपोर्ट दे दी है. 

BJP अध्यक्ष बोले- आतंकी घटना

कन्नूर में कल रात जो हुआ वह आतंकवाद का एक और कृत्य है. 3 महीने पहले भी इसी ट्रेन पर हमला हुआ था. केरल आतंकी गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है और राज्य सरकार हमेशा कट्टरपंथी समूहों का समर्थन कर रही है. इस घटना से साबित होता है कि केरल में आतंकी स्लीपर सेल सक्रिय हैं.


 

वही ट्रेन, जिसमें शाहरुख ने लगाई थी आग 

बता दें कि यह वही ट्रेन है, जिसमें यात्रा करने वाले शाहरुख सैफी ने कोझिकोड में इसके एक डिब्बे में आग लगा दी थी. दिल्ली के रहने वाले शाहरुख को महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार किया गया था. केरल के कोझिकोड में दो अप्रैल को अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के कोच में शाहरुख  ने यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगा दी थी. उस वक्त ट्रेन कोरापुझा पुल से गुजर रही थी. इस घटना में नौ लोग झुलस गए थे, जबकि तीन यात्रियों की मौत हो गई थी. पुलिस ने शाहरुख के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज किया है. 

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement