केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में आग लग गई. गुरुवार की सुबह जब ट्रेन कन्नूर स्टेशन पर खड़ी हुई थी, उसी समय ये घटना हुई. ट्रेन का पूरा एक कम्पार्टमेंट आग में जलकर पूरी तरह खाक हो गया. राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है.
यह ट्रेन (16307) अल्लेप्पी से 31 मई की रात 11 बजकर 7 मिनट पर कन्नूर पहुंच गई थी. उसके बाद खाली डिब्बों को एक जून की रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर खड़ा कर दिया गया. रात करीब एक बजकर 25 मिनट पर ट्रेन के तीसरे कोच में आग की जानकारी मिली. एक बजकर 27 मिनट पर स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी गई. अगले आठ मिनट में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.
अधिकारियों ने घटना पर क्या कहा?
इस घटना को लेकर एडीआरएम ने बताया कि किसी शातिर ने ट्रेन में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया है. ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर की शिकायत पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है. फोरेंसिक टीम सुबह नौ बजे साइट का दौरा करेगी.
असिस्टेंट डिविजनल रेलवे मैनेजर जाकिर हुसैन ने कहा कि इस मामले को पुलिस को सौंप दिया गया है. वह इसकी जांच करेगी. अभी हम और कुछ नहीं कह सकते. सभी टीमों को जांच करने और निर्णय लेने दें. यह आपका संदेह है कि आग लगी या किसी ने डिब्बे को जला दिया. यह जांच के बाद तय होगा. मैंने पुलिस को रिपोर्ट दे दी है.
BJP अध्यक्ष बोले- आतंकी घटना
कन्नूर में कल रात जो हुआ वह आतंकवाद का एक और कृत्य है. 3 महीने पहले भी इसी ट्रेन पर हमला हुआ था. केरल आतंकी गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है और राज्य सरकार हमेशा कट्टरपंथी समूहों का समर्थन कर रही है. इस घटना से साबित होता है कि केरल में आतंकी स्लीपर सेल सक्रिय हैं.
What happened in Kannur yesterday night is another act of terrorism. The same train was attacked 3 months ago. Kerala is becoming a hub of terror activities and the state government is always supporting the fundamentalist groups. This incident proves that terror sleeper cells are… pic.twitter.com/NCK9slXvpZ
— K Surendran (@surendranbjp) June 1, 2023
वही ट्रेन, जिसमें शाहरुख ने लगाई थी आग
बता दें कि यह वही ट्रेन है, जिसमें यात्रा करने वाले शाहरुख सैफी ने कोझिकोड में इसके एक डिब्बे में आग लगा दी थी. दिल्ली के रहने वाले शाहरुख को महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार किया गया था. केरल के कोझिकोड में दो अप्रैल को अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के कोच में शाहरुख ने यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगा दी थी. उस वक्त ट्रेन कोरापुझा पुल से गुजर रही थी. इस घटना में नौ लोग झुलस गए थे, जबकि तीन यात्रियों की मौत हो गई थी. पुलिस ने शाहरुख के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज किया है.