scorecardresearch
 

'वह बहुत करीब आ गए...', जानिए कौन हैं फांगनोन कोन्याक जिन्होंने राहुल गांधी पर लगाया आरोप

एस. फांगनोन कोन्याक नागालैंड से ताल्लुक रखती हैं. मार्च 2022 में, वह नागालैंड से राज्यसभा की सदस्य चुनी जाने वाली पहली महिला और संसद या राज्य विधानसभा के किसी भी सदन में चुनी जाने वाली राज्य की दूसरी महिला बनीं थी. उन्होंने गुरुवार को राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए थे.

Advertisement
X
सांसद एस फांगनोन कोन्याक
सांसद एस फांगनोन कोन्याक

संसद परिसर में गुरुवार कोउस समय राजनीतिक कड़वाहट की पराकाष्ठा देखने को मिली जब बाबासाहेब आंबेडकर से संबंधित मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्य प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे के सामने आ गए और कथित तौर पर धक्का-मुक्की की.

Advertisement

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.  इस धक्‍का-मुक्‍की में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भाजपा ने दो सांसदों को घायल करने का आरोप लगाया है और एक महिला सांसद फांगनोन कोन्याक (Phangnon Konyak)ने तो राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.  

लगाए थे ये आरोप

फांगनोन कोन्याक ने कहा, 'राज्यसभा के चेयरमैन से मिल चुकी हूं. मैं अपनी सुरक्षा की मांग कर चुकी हूं. अभी मेरा दिल बहुत भारी है. आज मैं बाहर शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रही थी. राहुल गांधी बहुत करीब आकर खड़े हो गए. मैं अनकंफर्टेबल हो गई थी. राहुल गांधी मेरे ऊपर चिल्लाने लगे. राहुल गांधी को शोभा नहीं देता है कि एक महिला सांसद पर वो ऐसे चिल्लाएं. मैं बहुत दुखी हूं और मैं सुरक्षा चाहती हूं.  मैं अनुसूचित जनजाति वर्ग से ताल्लुक रखती हूं और राहुल का ये बर्ताव अच्छा नहीं लगा.'  हालांकि राहुल गांधी ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया.  

Advertisement

'मैं अनकंफर्टेबल हो गई...', धक्काकांड में राहुल गांधी पर महिला सांसद का आरोप, धनखड़ बोले- मेरे पास रोते हुए आईं 

कौन हैं फांगनोन कोन्याक 

एस. फांगनोन कोन्याक नागालैंड की एक राजनीतिज्ञ हैं. मार्च 2022 में, वह नागालैंड से राज्यसभा की सदस्य चुनी जाने वाली पहली महिला और संसद या राज्य विधानसभा के किसी भी सदन में चुनी जाने वाली राज्य की दूसरी महिला बनीं थी. वह भाजपा महिला मोर्चा, नागालैंड की प्रदेश अध्यक्ष हैं.

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा होली क्रॉस हायर सेकेंडरी स्कूल, दीमापुर से की. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में मास्टर डिग्री (2002 बैच) हासिल की है.वह छात्र जीवन से ही सियासत और सामाजिक संगठनों में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं.

यह भी पढ़ें: धक्का-मुक्की कांड: क्राइम ब्रांच को मिल सकती है राहुल गांधी पर दर्ज मामले की जांच की जिम्मेदारी

बाद में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. फिलहाल वह भाजपा महिला मोर्चा नागालैंड की अध्यक्ष हैं. मार्च 2022 में नागालैंड से राज्यसभा की संसद सदस्य चुनी जाने वाली पहली महिला बनीं. भाजपा सांसद कोन्याक परिवहन, पर्यटन और संस्कृति समिति और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्रालय की सलाहकार समिति की सदस्य हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement