scorecardresearch
 

अल्लू अर्जुन से तीन घंटे पूछताछ, अब आगे क्या? जानें- एक्टर से पूछे गए क्या सवाल

हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन से मंगलवार को पुलिस ने तीन घंटे से ज्यादा लंबे वक्त तक पूछताछ की. कई घंटे चली पूछताछ के दौरान पुलिस ने अभिनेता के कई सवाल किए. बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन को पुलिस के टीम फिर से नोटिस जारी कर पूछताछ और भगदड़ के वक्त उनकी मौजूदगी के बारे में जानने के लिए बुला सकती है.

Advertisement
X
Actor Allu Arjun. (Photo: PTI)
Actor Allu Arjun. (Photo: PTI)

हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन से मंगलवार को पुलिस ने तीन घंटे से ज्यादा लंबे वक्त तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस ने अभिनेता के कई सवाल किए. हालांकि, उन्होंने (अल्लू अर्जुन) बड़ी बेबाकी से पुलिस के सवालों के जवाब दिए. बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन को पुलिस के टीम फिर से नोटिस जारी कर पूछताछ और भगदड़ के वक्त उनकी मौजूदगी के बारे में जानने के लिए बुला सकती है.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान जब अभिनेता से पूछा गया कि क्या आपको अगले दिन रेवती की मौत की खबर पता चली? तो अभिनेता ने कहा कि हां... मुझे अगले दिन इस बारे में पता चला था.

पिता और वकीलों के साथ पहुंचे अभिनेता

अर्जुन अपने पिता अल्लू अरविंद और वकीलों के साथ सुबह 11 बजे के बाद चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे और पूछताछ दोपहर 2.45 बजे तक चली. सेंट्रल जोन के डीसीपी अक्षांश यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने अभिनेता से पूछताछ की. सूत्रों ने बताया कि अब पुलिस टीम अभिनेता को फिर से पूछताछ या क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए बुला सकती है, जिससे पुलिस ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि जब थिएटर में भगदड़ मची तो उस वक्त वो (अल्लू अर्जुन) कहां मौजूद थे.

Advertisement

कई सवालों के जवाब खोज रही है पुलिस?

क्या प्रबंधन ने आपको पहले ही संध्या थिएटर न आने के लिए कहा था?. क्या आप जानते हैं कि पुलिस के पास अनुमति नहीं थी? क्या आप नहीं जानते थे?. क्या आपने संध्या थिएटर में प्रीमियर शो में आने के लिए अनुमति मांगी थी? क्या आपके पास उसकी एक प्रति है?. क्या आपने या आपकी पीआर टीम ने पुलिस से अनुमति ली थी?. क्या आपकी पीआर टीम ने आपको संध्या थिएटर के पास की स्थिति पहले ही बता दी थी?. आपने कितने बाउंसरों की व्यवस्था की?

पुलिस ने बंद की सड़कें

अल्लू अर्जुन से पूछताछ की ध्यान में रखते हुए चिक्कड़पल्ली थाना पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम किया था और पुलिस ने थाने की ओर से जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था. अभिनेता को 23 दिसंबर को आज सुबह 11 बजे पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था.

पुलिस ने अल्लू अर्जुन की उपस्थिति के लिए अपने नोटिस में कहा कि भगदड़ की घटना के बारे में जवाब जानने के लिए और यदि आवश्यक हो तो फैक्ट का पता लगाने के लिए अपराध स्थल का दौरा करने के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन के SHO के समक्ष उनका पेश होना आवश्यक है.

Advertisement

अभिनेता के घर की बढाई सुरक्षा

इससे पहले दिन में जुबली हिल्स में उनके आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और अभिनेता ने पुलिस स्टेशन जाने से पहले मीडिया का हाथ हिलाया था. अल्लू अर्जुन ने पहले कहा है कि वह जांच में सहयोग करेंगे.

23 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को नोटिस पुलिस आयुक्त सीवी आनंद द्वारा थिएटर में घटनाओं का क्रम दिखाने वाला एक वीडियो जारी करने के एक दिन बाद आया. 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पीड़ित परिवार ने की शिकायत

घटना के बाद पुलिस ने मृत महिला के परिवार की शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

आरोपी नंबर 11 के रूप में नामित अल्लू अर्जुन को शहर पुलिस ने 13 दिसंबर को महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया था. तेलंगाना हाईकोर्ट ने उसी दिन उसे चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दी और उसे जेल से रिहा कर दिया गया.

आपको बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. इसी मामले में पुलिस तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement