scorecardresearch
 
Advertisement

अमरनाथ हादसा: 'एक-एक आदमी को बचाया...' भावुक महिला ने आर्मी को किया सैल्यूट

aajtak.in | 09 जुलाई 2022, 10:29 PM IST

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अमरनाथ की गुफा के पास बादल फट गया. इसमें 16 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग लापता भी हैं. भारतीय सेना के नेतृत्व में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.

सेना के जवान लगातार श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल रहे हैं. सेना के जवान लगातार श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया. भारी सैलाब में कई श्रद्धालु बह गए. अब तक 16 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. 45 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जबकि 40 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. इनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. मौके पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें डटी हैं. देर रात तक राहत और बचाव कार्य चलता रहा. शनिवार सुबह से एक बार फिर ऑपरेशन में तेजी लाई जा रही है.

10:29 PM (2 वर्ष पहले)

MP सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Posted by :- Rishi Kant

अमरनाथ यात्रा में फंसे मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए शिवराज सरकार ने हेल्प लाइन नम्बर शुरू किया है. मध्यप्रदेश गृह विभाग द्वारा राज्य के 45 अमरनाथ यात्रियों से फोन पर चर्चा की गई और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह कश्मीर RK गुप्ता, DGP कश्मीर, DIG अनंतनाग अब्दुल जब्बार, DM अनंतनाग पीयूष शुक्ला की सहायता ली गई. DIG अनंतनाग ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है. इसके अलावा को-ऑर्डिनेशन ऑफिसर हसीब पीर ने बताया कि 15 घोषित मृतकों और 29 लापता लोगों में से मध्यप्रदेश का कोई श्रद्धालु नहीं है.

7:57 PM (2 वर्ष पहले)

LG मनोज सिन्हा ने की समीक्षा बैठक

Posted by :- Rishi Kant

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. 
 

6:12 PM (2 वर्ष पहले)

1-2 दिन में शुरू हो सकती है यात्रा: DG, CRPF

Posted by :- Rishi Kant


सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को श्रीनगर ले जाया. उन्होंने बताया कि जो लोग मलबे में दब गए थे, उन्हें बचा लिया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार 41 लापता हैं, जिनमें से कुछ को बचा लिया गया है. यात्रा एक या दो दिन में शुरू हो सकती है.
 

4:41 PM (2 वर्ष पहले)

IAF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Posted by :- Rishi Kant

इंडियन एयरफोर्स के जवान खराब मौसम के बावजूद बचाव और राहत कार्य में जुटे हुए हैं. Mi17 V5 और चीतल हेलीकॉप्टर आज सुबह से हताहतों, घायल व्यक्तियों को एयरलिफ्ट करने के लिए घटनास्थल पर जुटे हुए हैं. 


रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Advertisement
4:06 PM (2 वर्ष पहले)

अब तक 5 शवों की पहचान

Posted by :- Rishi Kant

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद हुए हादसे में घायलों और मृतकों की लिस्ट सामने आई है. इसमें 40 घायलों के नाम हैं, जबकि 14 लोगों की मौत की सूचना दी गई है, हालांकि अब तक केवल 5 मृतकों की डेडबॉडी की पहचान हो पाई है.
 

4:03 PM (2 वर्ष पहले)

श्रद्धालुओं से मिलने अस्पताल पहुंचे LG

Posted by :- Rishi Kant

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से घायल हुए तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए श्रीनगर के SKIMS अस्पताल गए.
 

2:43 PM (2 वर्ष पहले)

सुरक्षाबल चला रहे बचाव अभियान

Posted by :- Udit Narayan

आज सुबह बीएसएफ के अतिरिक्त जवान पवित्र गुफा क्षेत्र में पहुंचे और बचाव अभियान में तेजी लाई. यहां सीआरपीएफ के जवानों ने भी निचले अमरनाथ गुफा स्थल पर बचाव अभियान चलाया.

 

2:07 PM (2 वर्ष पहले)

अब तक 15 शव निकाले, 35 लोग घायल: IGP

Posted by :- Udit Narayan

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीएपीएफ और सुरक्षा बल बचाव कार्य में लगे हुए हैं. अब तक 15 शव निकाले जा चुके हैं. 35 लोग घायल हो गए जिन्हें हेलीकॉप्टर सेवा से बचाया गया है. शाम तक मलबा हटाएंगे और शव मिलने पर निकालेंगे. 
 

2:02 PM (2 वर्ष पहले)

जोखिम भरी जगह पहली बार टेंट लगाए: अब्दुल्ला

Posted by :- Udit Narayan

अमरनाथ में बादल फटने की घटना पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का बयान आया है. अब्दुल्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार बताएगी कि क्या हुआ और कैसे हुआ. इतनी जोखिम भरी जगह पर किस आधार पर टेंट लगाए गए थे, उसकी जांच होनी चाहिए. ये पहली बार है जब वहां टेंट लगाए गए हैं. यह एक मानवीय भूल हो सकती है.

Advertisement
2:00 PM (2 वर्ष पहले)

बंगाल सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया

Posted by :- Udit Narayan

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना पर दुख जताया और बताया कि राज्य सरकार श्रद्धालुओं की मदद के लिए पूरी तरह है. ममता ने ट्वीट किया और कहा- अमरनाथ आपदा से दुखी और स्तब्ध हूं. पीड़ितों के परिजन के प्रति गहरी संवेदना है. फंसे हुए लोगों की मदद के लिए नबन्ना में नियंत्रण कक्ष (033- 22143526) खोला गया है. इसके अलावा, ​​हमारे दिल्ली RC ऑफिस को भी एक्टिव किया गया है. बंगाल के तीर्थयात्रियों के बचाव के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार से भी संपर्क किया जा रहा है. प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी.

1:20 PM (2 वर्ष पहले)

हम अपनी आर्मी को नमन करते हैं...

Posted by :- Udit Narayan

श्रद्धालुओं को सेना लगातार रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर भेज रही है. एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि सेना के जवानों ने एक-एक तीर्थ यात्री को बचाया है. जिस तरह से फौजी ने हमको बचाया है, हम अपनी सेना के जज्बे को नमन करते हैं. एक अन्य श्रद्धालु ने बताया कि कैसे सेना ने उनको सुरक्षित निकाला. सेना ने श्रद्धालुओं से कहा था कि पहले पहाड़ तरफ चिपको. उसके बाद सभी का रेस्क्यू कर लिया.  

1:08 PM (2 वर्ष पहले)

घटना का दुख है, सेना मदद में जुटी: रक्षा मंत्री

Posted by :- Udit Narayan

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया और बताया कि भारतीय सशस्त्र बल नागरिक एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और त्रासदी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव अभियान चला रहे हैं. अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुए अमूल्य जीवन के नुकसान से गहरा दुख हुआ है. घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें.
 

1:01 PM (2 वर्ष पहले)

21 लोगों को सुरक्षित बचाया: वायु सेना

Posted by :- Udit Narayan

भारतीय वायु सेना ने अमरनाथ में बचाव और राहत कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर को सेवा में लगाया है. Mi-17V5 हेलीकॉप्टरों ने पंचतरणी में NDRF और नागरिक प्रशासन कर्मियों के साथ मिलकर 21 बचे लोगों को बचाया है. भारतीय वायु सेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर छह शवों को भी वापस ले आए हैं. IAF Mi-17V5 और चीतल हेलीकॉप्टरों आगे का बचाव अभियान चलाया जा रहा है. जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों में सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर विमान स्टैंडबाय पर हैं.

1:00 PM (2 वर्ष पहले)

रामबन जिले में हाई अलर्ट

Posted by :- Udit Narayan

बादल फटने की संभावित घटनाओं को देखते हुए रामबन जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदारों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं. 

Advertisement
1:00 PM (2 वर्ष पहले)

सुरक्षित निकाले गए लोगों ने सेना को सराहा

Posted by :- Udit Narayan

बालटाल में संगम अड्डे के पंजतरणी में अमरनाथ गुफा से सुरक्षित निकाले गए लोगों ने भारतीय सेना के प्रयासों की सराहना की. इन लोगों को सेना से सुरक्षित जगह भेज दिया है.

 

12:08 PM (2 वर्ष पहले)

रामबन पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

Posted by :- Udit Narayan

एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा गर्ग ने ट्वीट किया है और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि भारी मन से हम यह जानकारी साझा कर रहे हैं ताकि परिवार हमारे हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकें. उनकी आत्मा को शांति प्राप्त हो.

 

12:04 PM (2 वर्ष पहले)

मप्र: शिवराज सरकार ने हेल्प लाइन जारी की

Posted by :- Udit Narayan

अमरनाथ यात्रा में बादल फटने के कारण फंसे मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए शिवराज सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. मध्य प्रदेश के शहरों से जानकारी और मदद के लिए 181 डायल पर संपर्क कर सकते हैं. मध्य प्रदेश के बाहर से फोन लगाने वाले 07552555582 डायल कर सकते हैं.

10:56 AM (2 वर्ष पहले)

ट्रेंड प्रोफेशनल को बचाव कार्य में लगाया

Posted by :- Udit Narayan

सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बालटाल के नीलगरार पहुंचे. यहां राहत और बचाव कार्य चल रहा है. चिनार कोर की तरफ से बताया गया कि भारतीय सेना बचाव उपकरणों और ट्रेंड प्रोफेशनल को साइट पर नियुक्त कर रही है. 

 

10:47 AM (2 वर्ष पहले)

9 गंभीर रूप से घायल

Posted by :- Udit Narayan

भारतीय वायुसेना ने बताया कि अब तक 29 लोगों को बचाया गया है. इनमें से 9 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. 

 

Advertisement
10:43 AM (2 वर्ष पहले)

हेलिकॉप्टर से 9 शवों को श्रीनगर भेजा गया

Posted by :- Udit Narayan

BSF की तरफ से बताया गया है कि BSF MI-17 हेलिकॉप्टर से 9 शवों को नीलगढ़ से श्रीनगर ले जाया गया है. बादल फटने से प्रभावित इलाकों के पास लगातार मलबा साफ किया जा रहा है और लापता लोगों की तलाश जारी है.

 

10:34 AM (2 वर्ष पहले)

वायुसेना ने संभाला मोर्चा

Posted by :- Udit Narayan

IAF का कहना है कि भारतीय वायु सेना ने अमरनाथ गुफा स्थल में बचाव कार्यों के लिए श्रीनगर से 2-2 एएलएच ध्रुव और एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. एक AN-32 और Ilyushin-76 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट आगे की जरूरतों के लिए चंडीगढ़ में स्टैंडबाय मोड पर है.
 

10:32 AM (2 वर्ष पहले)

हेलीकॉप्टर से लाए जा रहे घायल

Posted by :- Udit Narayan

IAF के एक अधिकारी ने बताया कि अमरनाथ गुफा स्थल से घायल श्रद्धालुओं को भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर में आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. खराब मौसम के कारण लद्दाख सेक्टर से श्री घाटी में हेलिकॉप्टरों को लाना मुश्किल है.

10:25 AM (2 वर्ष पहले)

बारिश जारी, बचाव कार्य में दिक्कत नहीं: एनडीआरएफ

Posted by :- Udit Narayan

एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने बताया कि 16 मौतों की पुष्टि हुई. लगभग 40 अभी भी लापता हैं. लैंडस्लाइड नहीं, लेकिन बारिश जारी है. हालांकि बचाव कार्य में कोई दिक्कत नहीं है. बचाव कार्य में 100 से अधिक बचावकर्मियों के साथ एनडीआरएफ की 4 टीमें लगी हैं. इसके अलावा, भारतीय सेना, एसडीआरएफ, सीआरपीएफ और अन्य बचाव कार्य में लगे हैं. 

10:06 AM (2 वर्ष पहले)

पत्थरों को हटाकर देखे जा रहे लोग

Posted by :- Udit Narayan

राहत और बचाव कार्य में सुबह से तेजी लाई गई है. बाढ़ का सैलाब आने के बाद कई लोगों के बहने की आशंका है. ऐसे में वहां अब पत्थरों को हटाकर लोगों को खोजा रहा है.

Advertisement
10:02 AM (2 वर्ष पहले)

तेलंगाना BJP विधायक राजा सिंह परिवार समेत बाल-बाल बचे

Posted by :- Udit Narayan

तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह परिवार समेत अमरनाथ यात्रा पर गए हैं. वे शुक्रवार की शाम अचानक बादल फटने की घटना में बाल-बाल बचे हैं. राजा सिंह और उनके परिवार के सदस्य एक हेलिकॉप्टर से अमरनाथ पहुंचे थे. उन्होंने शुक्रवार को मौसम की स्थिति बिगड़ने से पहले पहाड़ियों से उतरने के लिए टट्टू का इस्तेमाल करने का फैसला किया. राजा सिंह ने बताया कि हमने महसूस किया कि मौसम अचानक बदल गया और बिगड़ गया है. ऐसे में हेलिकॉप्टर सेवा भी रद्द कर दी जाएगी, इसलिए हमने टट्टू का उपयोग करके पहाड़ियों पर उतरने का फैसला किया. मैंने पहाड़ियों से करीब एक किलोमीटर नीचे बादल फटते देखा. कई तंबू बाढ़ में बह गए. चूंकि विधायक विशेष सुरक्षा में हैं, इसलिए सेना ने परिवार को श्रीनगर पहुंचाने में मदद की. उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना समेत अन्य राज्यों के लोग वहां फंसे हुए हैं.

9:53 AM (2 वर्ष पहले)

लापता लोगों की तलाश में लगीं टीमें

Posted by :- Udit Narayan

अमरनाथ यात्रा हादसा में अब तक 16 लोगों की मौत की खबर है. जबकि 45 से ज्यादा लोग घायल हैं. इसके अलावा, 48 लोगों के लापता होने की सूचना है. इनकी तलाश में रेस्क्यू टीमें लगातार काम कर रही हैं.
 

9:51 AM (2 वर्ष पहले)

अफसरों ने भी डेरा जमाया, बचाव कार्य की निगरानी में लगे

Posted by :- Udit Narayan

चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से प्रभावित इलाकों में पहुंचे, जहां बचाव अभियान जारी है. इसके अलावा, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार और संभागीय आयुक्त कश्मीर आज सुबह अमरनाथ पवित्र गुफा पहुंचे और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.

9:41 AM (2 वर्ष पहले)

बीएसएफ का MI 17 भी रेस्क्यू में लगा

Posted by :- Udit Narayan

BSF के MI 17 हेलिकॉप्टर को एयर ट्रांसपोर्ट में लगाया गया है. ये चॉपर घायलों और शवों के साथ-साथ नीलगढ़ हेलीपैड / बालटाल से बीएसएफ कैंप श्रीनगर तक लोगों को लेकर जा रहा है. 

9:38 AM (2 वर्ष पहले)

मलबा हटाने और लापता लोगों की तलाश में तेजी

Posted by :- Udit Narayan

बचाव अभियान में 15 घायल श्रद्धालु मिले. इनमें 7 महिला, 6 पुरुष हैं. मलबे से निकाले गए 2 घायलों का इलाज चल रहा है. मौसम थोड़ा खुला है, जिससे पहली दो उड़ानें पवित्र गुफा में उतर सकीं. पवित्र गुफा में हल्की बारिश का अनुमान है. सेना/ बीएसएफ की टीमें बचाव अभियान में लगी हैं. हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के काम में लगे हैं. नीलागरर हेलीपैड पर टीमें अलर्ट मोड पर हैं. 6 घायलों को पवित्र गुफा से एडीएस नीलागरर ले जाया गया.
 

Advertisement
9:29 AM (2 वर्ष पहले)

10 घायलों में 5 को फ्रैक्चर हुआ

Posted by :- Udit Narayan

नोडल चिकित्सा अधिकारी मेजर पंकज कुमार ने बताया कि लगभग 10 घायल श्रद्धालु लाए गए हैं, इनमें 2 को सिर में चोट आई थीं. 5 को फ्रैक्चर हुआ और 2-3 हाइपोथर्मिया के मामले हैं.

9:19 AM (2 वर्ष पहले)

लापता लोगों की तलाश

Posted by :- Udit Narayan

ITBP की टीमें पवित्र अमरनाथ गुफा के पास लापता लोगों की तलाश कर रही हैं. तलाशी अभियान जोरों पर चल रहा है.
 

8:32 AM (2 वर्ष पहले)

बादल फटने से फंस गए वाहन

Posted by :- Udit Narayan

जम्मू और कश्मीर के डोडा एसएसपी अब्दुल कयूम ने बताया कि आज तड़के करीब 4 बजे ठठरी टाउन के गुंटी वन में बादल फटने की सूचना मिली. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी. कुछ वाहन फंस गए और कुछ देर के लिए हाईवे जाम कर दिया गया, लेकिन अब इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है.

 

8:26 AM (2 वर्ष पहले)

सेना ने की श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था

Posted by :- Udit Narayan

भारतीय सेना के जवानों ने प्रभावित इलाकों में मौजूद तीर्थयात्रियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की है. देर रात तक जवान श्रद्धालुओं की व्यवस्था में जुटे रहे.

8:22 AM (2 वर्ष पहले)

पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं: रिजिजू

Posted by :- Udit Narayan

केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने बादल फटने की घटना पर दुख जताया. रिजिजू ने कहा- पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से कई श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. महादेव दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. ऊं शांति.
 

Advertisement
8:16 AM (2 वर्ष पहले)

करीब 15000 श्रद्धालुओं को सुरक्षित भेजा गया

Posted by :- Udit Narayan

ITBP की तरफ से बताया गया कि बाढ़ की वजह से पवित्र गुफा क्षेत्र के पास फंसे अधिकांश श्रद्धालुओं को पंजतरणी में भेज दिया गया है. ITBP ने अपने मार्ग खोलकर निचली पवित्र गुफा से पंजतरणी तक बढ़ा दिया है. कोई भी श्रद्धालु ट्रैक पर नहीं रह गया है. करीब 15,000 लोगों को सुरक्षित भेजा गया है.
 

8:07 AM (2 वर्ष पहले)

सर्च और रेस्क्यू डॉग को भी बचाव कार्य में लगाया

Posted by :- Udit Narayan

बचाव कार्य में सर्च और रेस्क्यू डॉग को भी लगाया गया है. शरीफाबाद से 2 सर्च और रेस्क्यू डॉग को हेलीकॉप्टर के जरिए पवित्र गुफा में ले जाया गया है.

 

7:58 AM (2 वर्ष पहले)

सुबह से 6 श्रद्धालुओं को निकाला गया

Posted by :- Udit Narayan

आज सुबह एयर रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत 6 श्रद्धालुओं को निकाला गया. नीलागरर हेलीपैड पर मेडिकल टीमें मौजूद हैं. माउंटेन रेस्क्यू टीम और अन्य दल लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं.

 

7:31 AM (2 वर्ष पहले)

उपराज्यपाल ने पीएम और गृह मंत्री को दी जानकारी

Posted by :- Udit Narayan

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने राहत और बचाव कार्य के बारे में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को भी सूचना दी है. LG की तरफ से बताया गया है कि सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और श्राइन बोर्ड द्वारा बचाव अभियान जारी है. घायलों को बचाने के लिए ALH हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. तीर्थयात्रियों को सभी आवश्यक मदद देने के निर्देश जारी किए गए हैं.

J&K: अमरनाथ हादसे पर हेल्पलाइन नंबर जारी, सेना ने संभाला रेस्क्यू ऑपरेशन

 

 

अमरनाथ

 

7:27 AM (2 वर्ष पहले)

गांदरबल में 16 एंबुलेंस अलर्ट मोड पर

Posted by :- Udit Narayan

गांदरबल के सीएमओ डॉ. शाह का कहना कि हमारे यहां 28 डॉक्टर, 98 पैरामेडिक्स, 16 एंबुलेंस मौजूद हैं. एसडीआरएफ की टीमें भी मौजूद हैं.

Advertisement
7:24 AM (2 वर्ष पहले)

तीनों बेस अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

Posted by :- Udit Narayan

सीएमओ गांदरबल डॉ. अफरोजा शाह ने बताया कि फिलहाल सभी घायलों का तीनों बेस अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ऊपरी पवित्र गुफा, निचली पवित्र गुफा, पंजतरणी और आसपास की अन्य सुविधाएं ली जा रही हैं. घायल मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है.

अमरनाथ

 

7:21 AM (2 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर

Posted by :- Udit Narayan

अमरनाथ यात्रा हादसे के स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, कश्मीर ने कर्मचारियों के सभी अवकाश रद्द कर दिए और उन्हें तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है. सभी अधिकारियों को अपने मोबाइल स्विच ऑन रखने के निर्देश दिए.
 

7:15 AM (2 वर्ष पहले)

मौसम साफ नहीं, श्रद्धालुओं को रोका गया

Posted by :- Udit Narayan

सोनमर्ग के बालटाल बेस कैंप से अमरनाथ यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित की गई है. एक श्रद्धालु ने कहा है कि हमें आज के लिए यहां टेंट में रहने के लिए कहा गया है. वहां (अमरनाथ गुफा) मौसम साफ नहीं है.
 

7:12 AM (2 वर्ष पहले)

सेना चला रही रेस्क्यू

Posted by :- Udit Narayan

भारतीय सेना ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. हेलीकॉप्टर के जरिए घायलों को लेकर सुरक्षित स्थानों और अस्पतालों में भेजा रहा है. 
 

 

7:10 AM (2 वर्ष पहले)

पहले भी हो चुकी घटनाएं

Posted by :- Udit Narayan

अमरनाथ यात्रा के दौरान पहले भी प्राकृतिक आपदा की घटनाएं सामने आई हैं. सबसे पहला बड़ा हादसा साल 1969 में हुआ था. साल 1969 के जुलाई महीने में भी अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बादल फटने की घटना हुई थी. तब इस हादसे में करीब सौ श्रद्धालुओं की जान चली गई थी. ये घटना अमरनाथ यात्रा के इतिहास की पहली बड़ी घटना भी मानी जाती है.

अमरनाथ यात्रा पर प्रकृति की मार! पहले भी हो चुके हैं कई बड़े हादसे
 

Advertisement
7:08 AM (2 वर्ष पहले)

परिजन कर रहे सलामती की दुआ

Posted by :- Udit Narayan

घटना के बाद श्रद्धालुओं के परिजन भी परेशान देखे जा रहे हैं. जगह-जगह श्रद्धालुओं की सलामती की दुआएं की जा रही हैं. देशभर में लोग श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

अमरनाथ हादसा: इस शहर के श्रद्धालु घरवालों को फोटो भेजकर दे रहे तसल्ली, परिजन कर रहे सलामती की दुआ
 

7:05 AM (2 वर्ष पहले)

यात्रा में 10 लोग तक शामिल थे

Posted by :- Udit Narayan

आजतक के स्थानीय रिपोर्टर के मुताबिक, शुक्रवार को करीब 8-10 हजार लोग यात्रा में शामिल थे. देर शाम अमरनाथ गुफा के पास ही बादल फट गया. 
 

7:04 AM (2 वर्ष पहले)

जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लेने का दावा

Posted by :- Udit Narayan

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सुरक्षाकर्मियों ने दावा किया है कि हालात काबू में हैं और काफी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. सुरक्षाबलों का भी कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. 
 

7:03 AM (2 वर्ष पहले)

अब तक 15 लोगों की मौत

Posted by :- Udit Narayan

अब तक 15 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. 45 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. करीब 35 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. मौके पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें डटी हैं.

7:02 AM (2 वर्ष पहले)

इन नंबर्स पर जानकारी ले सकते हैं

Posted by :- Udit Narayan

खराब मौसम और बादल फटने की घटना को देखते हुए किसी भी तरह की मदद के लिए इन टेलीफोन नंबर्स पर संपर्क किया जा सकता है.

संयुक्त पुलिस नियंत्रण कक्ष पहलगाम
9596779039
9797796217
01936243233
01936243018

पुलिस नियंत्रण कक्ष अनंतनाग
9596777669
9419051940
01932225870
01932222870

Advertisement
Advertisement