केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के द्वारा संसद में दी गई स्पीच को लेकर आज यानी मंगलवार को बीएसपी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में प्रोटेस्ट कर रही है. इस बीच बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने आजतक के साथ बातचीत की. आकाश आनंद ने कहा, "संसद में गृह मंत्री जी ने बाबा साहब के लिए जो टिप्पणी करी, इससे करोड़ों बहुजन समाज के लोगों को दलित समाज को ठेस पहुंची है, बहन मायावती के निर्देश पर हम यहां शांति से प्रोटेस्ट करेंगे."
'बीजेपी ने अमित शाह के बयान पर कहा है कि एडिटेड वीडियो शेयर किया गया...', इसके जवाब में आकाश ने कहा, "जहां इतना धुआं है, चिंगारी तो होगी और इतनी गलत बात कही है, वो सब रिकॉर्डेड है. संसद में लाइव कहा गया था, वो जितनी भी अब सफाई दे दें लेकिन जो गलत वो गलत है."
'सभी नीला पहनकर घूम रहे...'
आकाश आनंद ने आगे कहा कि आज कल सभी नीला पहनकर घूम रहे हैं. अब तो बड़ी पार्टियां भी शामिल हो गईं, चाहे राहुल गांधी हों या प्रियंका गांधी. नीली साड़ी पहन कर फैशन स्टेटमेंट देने लगे हैं. पहले संविधान की किताब लेके घूमते थे, उसकी एवज में हमारे समाज को गुमराह किया. अब फैशन स्टेटमेंट देकर हमारे समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, "अगर ये सही में हमारे बाबा साहब के हितैषी होते, तो ये कभी उनके PA को उनके खिलाफ नहीं खड़ा करते. उन्हें संसद में अपने आप जितवा कर भेजते लेकिन उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया."
यह भी पढ़ें: UP: बीएसपी नेता ने क्लीनिक में किया रेप और डॉक्टर ने बनाया अश्लील वीडियो, नर्स ने भी दिया साथ
'भ्रष्टाचार को हथियार बनाकर आए...'
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आकाश आनंद ने कहा, "केजरीवाल पवार में भ्रष्टाचार को हथियार बनाकर आए थे. शीला तो AC में रहती हैं, दिल्ली का पैसा जो कमाया जा रहा है, वो टेक्स में खर्च हो रहा है. अब उनकी पूरी सरकार जेल के चक्कर काट चुकी है, घोटालों में पकड़ी जा चुकी है. अब केजरीवाल के पास कोई जवाब नहीं है, लोगों के काम करने के लिए वक्त नहीं बचा."
आकाश आनंद ने कहा, "गृह मंत्री अपने शब्द वापस लें. हम राष्ट्रपति से चाहते हैं कि इसका संज्ञान लें और वे तय करें कि गृह मंत्री के बयान से हमारे समाज को जो ठेस पहुंची है, उसके लिए सही न्याय क्या होगा."