ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल एक मरीज को लेकर जा रहे एंबुलेस का ड्राइवर बीच रास्ते गाड़ी रोकर शराब पीने लगा. इतना ही नहीं उसने एंबुलेंस में सोए मरीज को भी पैग बनाकर दिया और उसने भी शराब पी. वीडियो सामने आने के बाद अब एंबुलेंस के ड्राइवर ने इस पर सफाई दी है.
इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें ओडिशा नंबर की एक एंबुलेंस नजर आ रही है जो सड़क किनारे रुकी हुई है. वीडियो में एंबुलेंस का ड्राइवर ड्रिंक बनाते हुए नजर आ रहा है. इसके बाद ड्राइवर उस ड्रिंक को पीता हुआ नजर आ रहा है. ड्राइवर वीडियो में मरीज के लिए भी पैग बनाता हुआ दिख रहा है.
इस दौरान एंबुलेंस में मरीज के साथ एक औरत और छोटा बच्चा भी नजर आ रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने आरोपी एंबुलेंस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वहीं इस वीडियो को लेकर एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि मरीज ने ही शराब मांगी थी. वीडियो सामने आने के बाद जगतसिंहपुर के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर क्षेत्रबासी दास ने बताया कि वो एक प्राइवेट एंबुलेंस थी इसलिए हमारे पास उसकी ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि आरटीओ और थाने को दोषी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं इस घटना को लेकर तिर्तोल पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर जुगल किशोर दास ने कहा कि इस मामले में किसी ने औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज नहीं कराई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद ही जांच होगी. बता दें कि देश में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाना कानूनी रूप से अपराध है.