scorecardresearch
 

अमेरिका ने लद्दाख विवाद पर की टिप्पणी तो भड़का चीन, बोला- तीसरा देश दखल ना दे

लद्दाख सीमा पर जारी विवाद को लेकर अमेरिका द्वारा की गई टिप्पणी पर अब चीन आगबबूला हो गया है. चीन की ओर से बयान दिया गया है कि भारत-चीन के मामले में कोई तीसरा पक्ष दखल ना दे.

Advertisement
X
लद्दाख सीमा के विवाद पर की गई थी टिप्पणी
लद्दाख सीमा के विवाद पर की गई थी टिप्पणी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लद्दाख विवाद पर अमेरिका की टिप्पणी
  • चीन बोला- तीसरा देश ना दे दखल

लद्दाख सीमा पर जारी विवाद को लेकर अमेरिका द्वारा की गई टिप्पणी पर अब चीन आगबबूला हो गया है. चीन की ओर से बयान दिया गया है कि भारत-चीन के मामले में कोई तीसरा पक्ष दखल ना दे.

बुधवार को भारत में चीन के एंबेसडर सुन वीदोंग ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘अमेरिका की ओर से चीन को लेकर दिए गए बयान को हमने देखा. भारत और चीन के सीमा विवाद पर किसी तीसरे पक्ष की ओर से दखल का हम घोर विरोध करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिका के दूसरे देशों से संबंध किसी चिन्हित देश को टारगेट ना करें.’

Advertisement


दरअसल, भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर की विदाई हो रही है. बीते दिन उन्होंने अपने विदाई भाषण में भारत और अमेरिका की दोस्ती का जिक्र किया. इसी दौरान उन्होंने लद्दाख के मसले पर बयान दिया. 

देखें आजतक LIVE TV

केनेथ जस्टर ने कहा कि बीते साल से अबतक के बीच भारत ने चीन के संभावित खतरे का सामना किया, इस पूरे वक्त में अमेरिका हमेशा ही भारत के साथ खड़ा रहा. हालांकि, भारत को अमेरिका का कितना सहयोग चाहिए था, ये उन्हीं पर निर्भर रहा.

अमेरिका के निवर्तमान राजदूत ने कहा कि अमेरिका उन देशों में शामिल है, जो भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और अन्य मसलों पर हमेशा साथ खड़ा रहता है. ऐसे में दोनों देशों का साथ दुनिया के लिए काफी अहम है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं, जहां चीन के साथ जारी विवाद के बीच अमेरिका ने खुलकर भारत का साथ दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भी भारत दौरे के दौरान चीन की आलोचना करके गए थे और भारत के सहयोग की बात कही थी. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement