सैन फ्रांसिस्को में भारतीय कॉन्सुलट पर खालिस्तानी हमले के मामले में NIA की टीम USA जाएगी. सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है. 17 जुलाई के बाद एनआईए की टीम 5 दिनों के लिए सैन फ्रांसिस्को जाएगी. गृह मंत्रालय ने NIA को USA जाने की स्वीकृति दे दी है.
NIA सूत्रों के मुताबिक NIA की 5 सदस्यीय टीम जल्द ही 17 जुलाई के बाद अमेरिका सैन फ्रांसिस्को जाएगी, जहां NIA कॉन्सुलेट में हुए हमले की जांच करेगी.
एनआईए ने हाल ही में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के भारतीय कॉन्सुलेट में हमले के मामले की जांच पर FIR भी दर्ज किया है. इसके साथ ही कनाडा में भारतीय दूतावास पर सिख फॉर जस्टिस और दूसरे संगठनों के द्वारा हुए हमले के मामले की जांच भी एनआईए ने टेकओवर कर लिया है. इन दोनों हमलों की जांच गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपा था.
माना यह जा रहा है कि 2 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को के कॉन्सुलेट में जो आग लगाकर जलाने की कोशिश की गई उस मामले की जांच भी एनआईए ही करेगी. इन सबके पीछे मकसद यह है कि जिस तरीके से आईएसआई के इशारे पर खालिस्तानी संगठन भारतीय दूतावास और उनके अधिकारियों को निशाना बनाने की फिराक में है वैसे मैं इन पर लगाम लगाने की भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है.