अमेरिकन एयरलाइन की नई दिल्ली-न्यूयॉर्क फ्लाइट से एक कैंसर पीड़ित महिला को नीचे उतार दिया गया. घटना रविवार की है. महिला यात्री का आरोप है कि उसने फ्लाइट क्रू से सामान रखने में मदद मांगी थी. महिला का दावा है कि उसकी सर्जरी हुई थी और उसने 30 जनवरी को दिल्ली से अमेरिका के लिए अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में टिकट बुक किया था. उधर, एयरलाइन का कहना है कि यात्री फ्लाइट में अशांति फैला रहा था और क्रू मेंबर्स के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था. ऐसे में उसे नीचे उतार दिया गया.
महिला यात्री की पहचान मीनाक्षी सेनगुप्ता के तौर पर हुई. उसने दिल्ली पुलिस और डीजीसीए के पास शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उसने सामान रखने के लिए एयर होस्टेस की मदद मांगी थी. एयर होस्टेस ने ये कहकर सामान रखने से मना कर दिया कि यह उसका काम नहीं है.
समाचार एजेंसी के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइन के मुताबिक, फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के JFK एयरपोर्ट जा रही थी. फ्लाइट में यात्री क्रू के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे. ऐसे में यात्री को नीचे उतारने का फैसला किया गया है.
उधर, एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. घटना 30 जनवरी की है. DGCA के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइन की फ्लाइट 293 दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने वाली थी. तभी अशांति फैलाने वाले यात्रियों को क्रू मेंबर्स के निर्देशों का पालन न करने के लिए विमान से नीचे उतार दिया गया.
उधर, एयरलाइन कंपनी ने कहा कि यात्री से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. उसके टिकट का किराया लौटाया जाएगा. DGCA ने कहा कि हमने रिपोर्ट मांगी है. हम मामले पर नजर बनाए हुए हैं.