असम के होजई जिले में शनिवार को एक अमेरिकी पर्यटक की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर नागांव मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गई. पुलिस का कहना है कि अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से संपर्क किया गया है और आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, होजई के पुलिस अधीक्षक सौरभ गुप्ता ने बताया कि बेरी थॉम्पसन नाम की पर्यटक पूर्वोत्तर में बाइक से यात्रा कर रही थी. वह सिलचर से तेजपुर जा रही थी, तभी ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा एक मोड़ लेते समय हुआ. इस दौरान पर्यटक घायल हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- असम में दो तेज रफ्तार कारों की टक्कर... एक महिला समेत चार लोगों की मौत
उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि कुछ गलत अनुमान के कारण यह दुर्घटना हुई है. गुप्ता ने कहा कि मामले को लेकर अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से संपर्क किया गया है और महिला के शव को नागांव मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रखा गया है. उन्होंने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें- निर्माणाधीन पुलिया से गिरी शादी में जा रहे परिवार की कार, 5 साल के मासूम समेत 4 की मौत